scriptपलक झपकते ही आग के गोले से 80 राड तोड़ निकले कैप्टन अवधेश, क्रॉस राइडिंग देख दिल थाम बैठ गए लोग | In the blink of an eye, Captain Awadhesh broke 80 rods from the fireba | Patrika News

पलक झपकते ही आग के गोले से 80 राड तोड़ निकले कैप्टन अवधेश, क्रॉस राइडिंग देख दिल थाम बैठ गए लोग

locationग्वालियरPublished: Oct 18, 2021 10:31:17 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

जवानों की बाजीगरी देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली, तीन साल बाद शहर में डेयर डेविल शो

पलक झपकते ही आग के गोले से 80 राड तोड़ निकले कैप्टन अवधेश, क्रॉस राइडिंग देख दिल थाम बैठ गए लोग

पलक झपकते ही आग के गोले से 80 राड तोड़ निकले कैप्टन अवधेश, क्रॉस राइडिंग देख दिल थाम बैठ गए लोग

ग्वालियर.

शहरवासियों के लिए रविवार का दिन खास रहा। एक के बाद एक जांबाज ने डेयर डेविल शो में बाजीगरी दिखाकर सभी को चकित कर दिया। कई इवेंट दिल दहला देने वाले थे, जिसे आंखें देख पाना और दिमाग समझ पाना मंजूर नहीं कर रहा था। टीम कैप्टन अवधेश सिंह ने जलते हुए गोले से 80 राड तोडकऱ बाइक निकाली, जिसे देख सभी खड़े हो गए। मौका था सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर की ओर से जीवाजी यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में हुए डेयर डेविल शो का। इसमें 52 जांबाजों ने बाइक इवेंट दिखाकर सभी का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति संगीता शुक्ला उपस्थित रहीं। इस दौरान बीएसएफ के जेएस ओबराय उपस्थित रहे। इस दौरान डॉग शो भी हुआ।
खास रही म्यूजिकल राइड
म्यूजिकल राइड के दौरान 16 जवानों ने क्रॉस राइड की। सभी जांबाजों का आपसी सामंजस्य देखते ही बना। इस दौरान एक बाइक राइड की बाइक भी फिसली, लेकिन अगले ही पल संभल गई। शुरुआत 30 राइड ने फ्लैग मार्च के साथ की। चेस्ट जंप ने भी सभी को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया।
45 मिनट में हुए 31 इवेंट
कार्यक्रम में 45 मिनट के शो में 31 इवेंट हुए। इनमें फ्लैग मार्च, जांबाज सेल्यूट, एरो पोजीशन, रोप राइडिंग, लेडर विथ जंप, लेग गार्ड, फुट टैंक राइडिंग, फोन मेन, फिश राइडिंग, महा शक्तिमान, शीर्षासन, मोबाइल पीटी, नेक राइडिंग, पोल एक्सरसाइज, जांबाज-1, फुट रेस्ट राइडिंग, बैक राइडिंग सिटिंग, बैक राइडर लेडर, जांबाज-2, टी पोजीशन, साइड राइडिंग, टेल लाइट राइड, लेडर डबल, बैक फुट रेस्ट राइडिंग, बैक राइडिंग स्टैंडिंग, फाइव मैन, चेस्ट जम्प, बैक राइडिंग डबल, म्यूजिकल राइड, फायर विथ ट्यूब लाइट जंप शामिल थे।
देश के 22 शहरों में होगा डेयर डेविल शो, मप्र में शुरुआत ग्वालियर से
बीएसएफ के आइजी जेएस ओबराय ने बताया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीएसएफ का डेयर डेविल शो पूरे देश में होगा। एक साल में देश के 22 शहरों में टीम पहुंचकर प्रदर्शन करेगी। अभी तक हम गुजरात और राजस्थान में शो कर चुके हैं। मप्र में ग्वालियर के बाद अब भोपाल और इंदौर में शो होगा। इसके बाद यूपी जाएंगे। अंतिम मोटरसाइकिल शो श्रीनगर में 15 अगस्त 2022 को होगा।

7 से 8 दिन में ग्राउंड तैयार करने के साथ कर लेते हैं प्रैक्टिस
4 विश्व रिकॉर्ड बना चुके अवधेश सिंह ने बताया कि यह हमारी टीम का सौभाग्य है कि हमें पूरे देश में शो करने का मौका मिल रहा है। हर शो में हम 52 जांबाज रहते हैं। किसी भी शो की तैयारी में हमें 7 से 8 दिन का समय लगता है। ग्राउंड तैयार करने के साथ ही हम प्रैक्टिस भी कर लेते हैं। अभी हम इनशिएल प्रैक्टिस कर चुके हैं। हमें जर्नी के लिए बस और बाइक के लिए ट्रक मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो