मनरेगा के नाम पर जिले में हर साल हो रहा गडबड़झाला
ग्वालियरPublished: Jul 01, 2023 12:57:16 am
अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की मिलीभगत


मनरेगा के नाम पर जिले में हर साल हो रहा गडबड़झाला
धार. मनरेगा में कई पंचायतें ऐसी है जो सरकार द्वारा दिया पूरा पैसा डकार गई। कई जगह आधा-अधूरा काम करके पैसा हड़प लिया गया। जिला पंचायत स्तर से जांच के बाद कार्रवाई भी प्रस्तावित हुई। तमाम प्रकरण सुनवाई के लिए जिपं पर ढोल देने से रिकवरी की स्थिति कम नजर आ रही है। गांवों के विकास के लिए सरकार करोड़ों रुपए दे रही है। इन पैसों को सरपंच, सचिव,उपयंत्री डकारने में लगे हुए है। कई स्थानों पर तो पूरा पैसा ही हड़प लि या गया । कई जगह आधा काम करके पूरा पैसा आहरण कर लिया। ऐसे लोगों से रिकवरी की सुनवाई जिपं विभाग अकेला कर रहा है।