scriptIn the name of MNREGA every year there is disturbance in the district | मनरेगा के नाम पर जिले में हर साल हो रहा गडबड़झाला | Patrika News

मनरेगा के नाम पर जिले में हर साल हो रहा गडबड़झाला

locationग्वालियरPublished: Jul 01, 2023 12:57:16 am

Submitted by:

rishi jaiswal

अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की मिलीभगत

मनरेगा के नाम पर जिले में हर साल हो रहा गडबड़झाला
मनरेगा के नाम पर जिले में हर साल हो रहा गडबड़झाला
धार. मनरेगा में कई पंचायतें ऐसी है जो सरकार द्वारा दिया पूरा पैसा डकार गई। कई जगह आधा-अधूरा काम करके पैसा हड़प लिया गया। जिला पंचायत स्तर से जांच के बाद कार्रवाई भी प्रस्तावित हुई। तमाम प्रकरण सुनवाई के लिए जिपं पर ढोल देने से रिकवरी की स्थिति कम नजर आ रही है। गांवों के विकास के लिए सरकार करोड़ों रुपए दे रही है। इन पैसों को सरपंच, सचिव,उपयंत्री डकारने में लगे हुए है। कई स्थानों पर तो पूरा पैसा ही हड़प लि या गया । कई जगह आधा काम करके पूरा पैसा आहरण कर लिया। ऐसे लोगों से रिकवरी की सुनवाई जिपं विभाग अकेला कर रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.