ग्वालियरPublished: Dec 04, 2022 05:33:22 pm
Ashtha Awasthi
- सितंबर-2020 से बंद थी कार्रवाई
-सरकार ने फिर सीआइटी को सौंपे अधिकार
-विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग कर रही थी
ग्वालियर। टैक्स की चोरी करने वाले करदाताओं पर फिर आयकर विभाग का शिकंजा कसने वाला है। अब सर्च और सर्वे पहले की तरह होंगे। सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने संयुक्त आयकर आयुक्त (सीआइटी) को फिर इसके अधिकार दिए हैं। करदाताओं के लिए लागू हुए फेसलेस अधिनियम के चलते क्षेेत्रीय आयकर अधिकारियों से सर्च और सर्वे के अधिकार छीन लिए गए थे। कुछ समय से ये कार्य आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग कर रही थी। हालांकि सर्च और सर्वे की अनुमति, सुपरविजन और दिशा-निर्देश प्रधान आयकर आयुक्त की ओर से ही दिए जाएंगे। आयकर विभाग की ओर से इस तरह के सर्च और सर्वे सितंबर-2020 से बंद थे।