scriptआयकर विभाग कर्मचारी हड़ताल पर, काम ठप्प | Income tax worker on strike | Patrika News

आयकर विभाग कर्मचारी हड़ताल पर, काम ठप्प

locationग्वालियरPublished: Oct 08, 2015 05:00:00 pm

 अपनी मांगों को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज एक दिवसीय हड़ताल व धरना प्रर्दशन किया। 

worker's strike

worker’s strike

ग्वालियर। अपनी मांगों को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज एक दिवसीय हड़ताल व धरना प्रर्दशन किया। सिटी सेंटर स्तिथ आयकर विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सभी सदस्यों द्वारा 5 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में पूरा विभागीय कार्य ठप्प रखा। 

कर्मचारियों कि पांच सूत्रीय मांग

1. सभी पदों पर अखिल भारतीय स्तर पर पदोन्नती की जावे।

2.सभी उन्हें आधुनिक फर्नीचर, कम्प्यूटर, आदि मूलभूत सुविधांयें उपलब्ध कराईं जायें। 

3.सभी खाली पदों पर भर्ती हेतू तत्काल समुचित कदम उठाए जाएं, ताकि नियमित कार्यालयीन कार्यों, डाटा एन्ट्री इत्यादि की आउट सोर्सिंग पर रोक लगाई जाऐं।

4. वर्तमान दिनांक तक 10 वर्षों की सेवा पूर्ण करने वाले समस्त आकस्मिक / दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को एम.टी.एस पदों के ऊपर नियमित किया ।

5. ग्रुप बी और सी कैडर के कर्मचारियों के भर्ती नियमों को तत्काल अंतिम रूप देते हुए अधिसूचित किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो