scriptIncreasing trend of uploading crime trick videos among minors | नाबालिगों में क्राइम ट्रिक वीडियो अपलोड करने का बढ़ता चलन | Patrika News

नाबालिगों में क्राइम ट्रिक वीडियो अपलोड करने का बढ़ता चलन

locationग्वालियरPublished: May 25, 2023 04:02:47 pm

Submitted by:

Puneet Shriwastav

हथियार और रसूख को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल

use of social media to display weapons and influence
नाबालिगों में क्राइम ट्रिक वीडियो अपलोड करने का बढ़ता चलन
ग्वालियर। नाबालिगों में सोशल मीडिया पर क्राइम ट्रिक वीडियो अपलोड करने का चलन बढ़ा है। इसकी वजह लाइक, कमेंट और शेयर के अलावा खुद को दबंग दिखाने की ललक है। वीडियो से पहचान होने वालों को पुलिस कसती है, लेकिन ऐसे वीडियो के प्रदर्शन पर रोक का जरिया नहीं ढूंढ पाई है। हालांकि साइबर एक्सपर्ट कहते हैं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए ऐसे वीडियो प्रदर्शित करने वालों पर कसावट हो सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.