ग्वालियरPublished: Jul 30, 2023 12:17:56 pm
Ashtha Awasthi
-लाल किले की शान बनेगा शाहजंहापुर का रेशमी झंडा
-मानक तय, अब सिर्फ आइएसआइ मार्का झंडा ही कर सकेंगे उपयोग
ग्वालियर। भारत के स्वाधीनता दिवस पर इस बार लाल किले की प्राचीर पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज शाहजंहापुर की आयुध वस्त्र फैक्टरी में तैयार किया जाएगा। इस रेशमी ध्वज को झंडा संहिता के अनुरूप बनाया जाएगा। वहीं देशभर में सार्वजनिक और सरकारी विभागों के लिए राष्ट्रीय ध्वज तैयार कर आपूर्ति करने का जिम्मा ग्वालियर सहित चार खादी संस्थानों का रहेगा।