script72nd Independence Day : मंत्री लाखन सिंह ने किया ध्वजारोहण, शहर में हुए कई जगह प्रोग्राम | independence day celebration in gwalior at saf ground | Patrika News
ग्वालियर

72nd Independence Day : मंत्री लाखन सिंह ने किया ध्वजारोहण, शहर में हुए कई जगह प्रोग्राम

उनके साथ ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी नवनीत भसीन सहित पुलिस विभाग व प्रशासन के कई लोग मौजूद रहे।

ग्वालियरAug 15, 2019 / 12:51 pm

Gaurav Sen

independence day celebration in gwalior at saf ground

आजादी की 72वीं वर्षगांठ : मंत्री लाखन सिंह ने किया ध्वजारोहण, शहर में हुए कई जगह प्रोग्राम

ग्वालियर ञ्च पत्रिका. स्वाधीनता की 72वीं वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई गई। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मुख्य समारोह कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की थी। उनके साथ ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी नवनीत भसीन सहित पुलिस विभाग व प्रशासन के कई लोग मौजूद रहे।

Independence Day 2019: 1857 के स्वाधीनता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई के साथ 745 साधुओं ने दी थी अपने प्राणों की आहुति

 

मुख्य अतिथि लाखन सिंह यादव द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं संयुक्त परेड के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। इस दौरान हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति की जय के नारे लगाए गए । इसके पश्चात सुरक्षा बलों की सशस्त्र टुकडिय़ां एनसीसी एवं स्काउट-गाइड मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि परेड कमाण्डरों एवं टोली नायकों से परिचय प्राप्त करेंगे एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। उनके परिजनों को मंत्री ने शॉल, श्रीफल व पुष्पमाला देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये किे। अंत में मुख्य अतिथि यादव परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं सहित जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों व संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया।

shaurya chakra 2019 : आतंकवादियों को ढेर करने वाले शहर के सपूत लेफ्टिनेंट कर्नल अजय सिंह को शोर्य चक्र

तेज बारिश में 15 अगस्त का स्वागत
15 अगस्त की सुबह से ही ग्वालियर शहर में तेज बारिश बार-बार हो रही थी लेकिन मैदान में मौजूद लोगों का उत्साह देखने वाला था। किसी ने भी मैदान नहीं छोड़ा। कार्यक्रम में स्कूलों के बच्चों ने कई सारे सांस्कृतिक प्रोग्राम किए। देशभक्ति के गानों पर नृत्य किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो