ग्वालियर

एलएनआइपीई में 105 फीट ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा

अगले माह फहराने की तैयारी

ग्वालियरFeb 12, 2020 / 07:12 pm

राहुल गंगवार

Indian flag,Indian flag

ग्वालियर. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (एलएनआइपीई) में 105 फीट की ऊंचाई पर भारतीय तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) लहराएगा। शहर में 100 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर फहराने वाला यह शहर का तीसरा ध्वज होगा। इससे पहले शहर में कटोराताल स्थित थीम रोड पर 111 फीट और रेलवे स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहरा रहा है।

कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा ने बताया, एलएनआइपीई में यह राष्ट्रीय ध्वज ऑडिटोरियम हॉल के सामने लगाया जा रहा है। इसका काम जारी है। बेस लगभग तैयार हो चुका है। अगले माह मार्च तक काम पूरा कर लिया जाएगा। मार्च में एलएनआइपीई के दीक्षांत समारोह के दौरान केन्द्रीय खेलमंत्री के हाथों लोकार्पण होगा। ध्वज के बेस के साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। जो कंपनी ध्वज लगा रही है वह पांच ध्वज भी देगी जिससे ध्वज को समय-समय पर बदला जा सके। इसे तैयार करने में लगभग 15 लाख रुपए खर्च आया है।

ये भी जानें
111 फीट: कटोराताल स्थित थीम रोड पर शहर में सपसे पहले फहराया था सबसे ऊंचाई पर तिरंगा।
100 फीट: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दूसरा सबसे ऊंचाई पर लहराया था ध्वज।
105 फीट: एलएनआइपीई में तीसरा सबसे ऊंचा ध्वज फहराया जाएगा।

Home / Gwalior / एलएनआइपीई में 105 फीट ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.