scriptमहंगाई छू रही आसमान… थाली से तरकारी गायब, लौकी 80, टमाटर 50 रुपए किलो | Inflammation of the sky ... Dehydrating disappeared from the plate | Patrika News

महंगाई छू रही आसमान… थाली से तरकारी गायब, लौकी 80, टमाटर 50 रुपए किलो

locationग्वालियरPublished: Jul 13, 2019 06:43:23 pm

बरसात का मौसम शुरू होते ही हरी सब्जियों के दामों में उछाल आना शुरू हो गया है। दाम भी ऐसे जिन्हें सुनकर ही आश्चर्य होने लगे। शुक्रवार को लौकी

vegetable

महंगाई छू रही आसमान… थाली से तरकारी गायब, लौकी 80, टमाटर 50 रुपए किलो

ग्वालियर. बरसात का मौसम शुरू होते ही हरी सब्जियों के दामों में उछाल आना शुरू हो गया है। दाम भी ऐसे जिन्हें सुनकर ही आश्चर्य होने लगे। शुक्रवार को लौकी 80 रुपए वहीं टमाटर 50 रुपए किलो तक बिके हालांकि मंडी में लौकी काफी कम मात्रा में बिकने आयी थी। कमोबेश दूसरी सब्जियों के दाम भी तेज हो चले हैं। सब्जियों के थोक कारोबारियों के मुताबिक बारिश ने सब्जियों की आवक में जोरदार गिरावट ला दी है, इसके चलते दाम बढऩे लगे हैं। वहीं पॉश इलाकों में ठेलों पर बिकने वाली सब्जियों के दाम तो और भी अधिक वसूले जा रहे हैं।
ये हुए दाम
धनिया 200 रु., हरी मिर्च 60 रु., लौकी 80 रु., टमाटर 50 रु., टिंडा 80 रु., तोरई 40 रु., भिंडी 40 रु., अदरक 150 रु., नीबू 70 रु., ग्वार फली 40 रु., आलू 15 रु., प्याज 20 रु., खीरा 40 रु., अरबी 40 रु., फूलगोभी 80 रु., शिमला मिर्च 100 रु.।
(दाम छत्री मंडी से प्रति किलो में)
1000 रुपए क्रेट टमाटर
लक्ष्मीगंज स्थित थोक सब्जी मंडी में तीन दिन पहले तक जो टमाटर 400 रुपए प्रति क्रेट बिक रहे थे, शुक्रवार को ये 1000 रुपए प्रति क्रेट हो गए। थोक सब्जी कारोबारी गोपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि राजस्थान से आने वाले टमाटर बारिश के चलते खराब हो रहे हैं। इसलिए दामों में तेजी बन रही है। अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही हाल रहने वाले हैं।

बिक्री भी कम हुई
बारिश के चलते हरी सब्जियां महंगी होने लगी हैं। इसके चलते मंडी में सौदा भी कम हो गया है। लोग सब्जियों के दाम पूछकर ही आगे बढ़ रहे हैं।
रवि घनघोरिया, सब्जी के फुटकर कारोबारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो