scriptमंत्री ने कहा- बिजली कटौती की जानकारी उपभोक्ताओं को फेसबुक, वॉटसएप पर भी दो | inform on power cut can be given to consumers on Facebook, Whatsapp | Patrika News

मंत्री ने कहा- बिजली कटौती की जानकारी उपभोक्ताओं को फेसबुक, वॉटसएप पर भी दो

locationग्वालियरPublished: Jun 02, 2019 06:55:58 pm

गर्मी के दिनों में शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती नहीं होना चाहिए। बिजली कटौती का कार्यक्रम भी आमजनों की जानकारी में लाया जाए। इससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह निर्देश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एपं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री

mp minister

मंत्री ने कहा- बिजली कटौती की जानकारी उपभोक्ताओं को फेसबुक, वॉटसएप पर भी दो

ग्वालियर. गर्मी के दिनों में शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती नहीं होना चाहिए। बिजली कटौती का कार्यक्रम भी आमजनों की जानकारी में लाया जाए। इससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह निर्देश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एपं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्मसिंह तोमर ने शनिवार को विद्युत मंडल के रोशनीघर ऑफिस में विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि किन्ही कारणों से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है तो उसे तत्परता से चालू करने की कार्रवाई की जाए। घोषित विद्युत कटौती का कार्यक्रम फेसबुक, वॉटसएप, समाचार पत्रों में प्रकाशित करने से लोगों को इसकी जानकारी मिल सकेगी। मंत्री तोमर ने कहा कि लाईनों के संधारण का जो कार्य किया जा रहा है। वह 25 जून तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। बिना प्लान के विद्युत कटौती भी सहायकयंत्री की सहमति के बिना नहीं होना चाहिए। आम उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति के मामले में कम से कम परेशानी हो, इसका विभागीय अधिकारी ध्यान रखे। वहीं विद्युत बिल जमा करने में उपभोक्ता को परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएग। इस बैठक में दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक, कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।
तानसेन नगर बने मॉडल
मंत्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ता सेवा केन्द्र तानसेन नगर में मॉडल के रुप में विकसित किया जाए। इसके साथ ही घोषित विद्युत कटौती के लिए जो समय दिया जाए। उतने समय में ही मेंटनेंस का कार्य पूर्ण किया जाए। इस बात का भी अधिकारी विशेष ध्यान रखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो