scriptकबड्डी के फाइनल में ग्वालियर ने इंदौर को हराया | Inter collegiate sports festival | Patrika News

कबड्डी के फाइनल में ग्वालियर ने इंदौर को हराया

locationग्वालियरPublished: Jan 18, 2020 12:02:08 am

ओवर ऑल चैम्पियन कृषि बना महाविद्यालय ग्वालियर
 

Intercollegiate sports festival

Intercollegiate sports festival in gwalior

ग्वालियर. मेजबान कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन ओवर ऑल चैम्पियनशिप जीत ली। कबड्डी के फाइनल में ग्वालियर ने इंदौर को पराजित कर खिताबी जीत हासिल की।


क्रीड़ा महोत्सव में कबड्डी के सेमीफायनल मुकाबलों में ग्वालियर ने मंदसौर और इंदौर ने खंडवा को हराकर फाइलन में स्थान बनाया। फायनल मुकाबले में कृषि महाविद्यालय ग्वालियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर टीम को हराया। इंदौर रनरअप रहा। 100 मीटर और 200 मीटर के विजेता राहुल मौर्य ग्वालियर को बेस्ट एथलीट और दीक्षा वर्मा महिला वर्ग में बेस्ट एथलीट रहीं। हाईजंप में सुरभि कौर, जैबलीन में हरदीप राय, लांग जंप पुरुष में शुभम चौहान एवं सविता अलावा महिला वर्ग में विजयी रहीं।

समापन अवसर पर कुलपति प्रो. एस. के. राव ने कहा, आप सबने विभिन्न स्र्पधाओं में शानदार प्रदर्शन किया है एवं अब जरुरत है कि इस सिलसिले को बनाए रखें। तिरुपति में राष्ट्रीय क्रीड़ा महोत्सव आयोजित होने वाला है। आप निरंतरता के साथ तैयारी करें जिससे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का नाम तिरुपति में राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सके। मुख्य अतिथि राव ने विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए।

कृषि महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ओपी दैपुरिया ने कहा, क्रीड़ा महोत्सव मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बीच सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. जेपी दीक्षित ने कहा, खेल में हार-जीत लगी रहती है सबसे महत्वपूर्ण है उसमें भाग लेना। खेल महोत्सव विद्यार्थी जीवन के स्वर्णिम क्षणों का उत्सव है। समारोह का संचालन डॉ. व्हीएस सेंगर ने एवं आभार अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एसपीएस तोमर ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो