scriptआइटीएम में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस कल से, शामिल होंगे देश-विदेश के रिसर्चर्स | International conference in ITM from tomorrow, researchers from home a | Patrika News

आइटीएम में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस कल से, शामिल होंगे देश-विदेश के रिसर्चर्स

locationग्वालियरPublished: May 13, 2022 12:58:53 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप: स्ट्रेटजीस फॉर रिवाइवल ऑफ ग्लोबल इकोनॉमी पोस्ट कोविड-19’ विषय पर होंगे पेपर प्रजेंटेशन

आइटीएम में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस कल से, शामिल होंगे देश-विदेश के रिसर्चर्स

आइटीएम में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस कल से, शामिल होंगे देश-विदेश के रिसर्चर्स

ग्वालियर.

आइटीएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनजमेंट की ओर से दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 14 मई को सुबह 10 बजे होगी। इसका विषय ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप: स्ट्रेटजीस फॉर रिवाइवल ऑफ ग्लोबल इकोनॉमी पोस्ट कोविड-19’ रखा गया है। इसके लिए अभी तक देश-विदेश से 110 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जिनमे इंडस्ट्रिलिस्ट, एकेडेमिशियन, रिसर्च स्कॉलर्स एंड स्टूडेंट्स शामिल हैं। दो दिन चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में कुल 5 सेशन होंगे। यह बात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एसएस भाकर ने दी। डीन डॉ वंदना भारती, कन्वीनर एसोसिएट प्रो डॉ शिल्पा भाकर ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान भीलवाड़ा की संगम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ करूणेश सक्सेना व विप्रो के ग्लोबल हेड राजीव कुमार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विलासपुर की गुरू घासीदाय सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ आलोक चक्रावल एवं विशिष्ट अतिथि टीसीएस के कंट्री हेड गोपाल कृष्णा व गोदरेज के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट एचआर अविनाश मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
यहां से शामिल हुए रिसर्च पेपर
कॉन्फ्रेंस के लिए नेपाल, ओमान, नाइजीरिया, श्रीलंका, कतर, तुर्की व यूएस आदि देशों से रिसर्च पेपर्स प्राप्त हुए है। भारत में पुणे, जयपुर, मुम्बई, हिसार, उत्तराखंड, दिल्ली, कोची, आगरा, नागपुर, प्रयागराज, गोवा, झारखंड, गुजरात, कर्नाटका आदि से पेपर्स प्राप्त हुए हैं। कई संस्थानों जैसे एचएनबी गड़वाल यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड धनवाते नेशनल कॉलेज, नागपुर, डॉ डीवाय पाटिल विद्यापीठ पुणे, सेंट जेवियर्स कॉलेज गोवा, पारूल यूनिवर्सिटी वड़ोदरा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी कर्नाटका, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा, अमृता स्कूल ऑफ आट्र्स एंड साइंसेस, अमृता विश्वा विद्यापीठम कोची, द आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, झारखंड आदि भी रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत करने के लिए शामिल हो रहे हैं। प्रतिभागियों को अपने रिसर्च वर्क को 5 स्कोपस लिस्टेड जर्नल्स और यूजीसी केयर जर्नल में प्रकाशित करने का अवसर मिलेगा।
दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में रहेंगे 5 सेशंस
सेशन वन- फाइनेंशियल सर्विसेस और फाइनेंशियल मार्केट प्रैक्टिसेस मेें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर चर्चा करने वाले पेपर शामिल रहेंगे। सत्र की सह अध्यक्षता प्रो तरूण अग्रवाल, प्रो और एचओडी एन एल डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च मुंबई करेंगे। स्पेशल नोट लक्ष्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सरिगम, गुजरात के डायरेक्टर डॉ केयूर नायक द्वारा दिया जाएगा।
सेशन टू- ग्लोबल इकोनॉमी में कन्टेम्परेरी ट्रांसफॉर्मेशन विषय रहेगा, जिसकी अध्यक्षता इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रो डॉ कन्हैया आहूजा और सह अध्यक्षता आईईएस मैनेजमेंट कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ स्वेतलाना तातुस्कर करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में अंताल्या एकडेनिज यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस एंड बैंकिंग के एप्लाइड साइंस डिपार्टमेंट के फैकल्टी फिलिज अंगे कुटलुक उपस्थित रहेंगे।

सेशन थ्री- इनोवेटिव प्रैक्टिसेस के माध्यम से बिजनेस के फंक्शन एरियाज में ट्रांसफॉर्मेशन पर पेपर्स शामिल है, जिसकी अध्यक्षता टूरिज्म मार्केटिंग मैनेजमेंट के रिसर्च प्रोफेसर हेवंती रामकिसन, सह अध्यक्षता एफआईआईबी बिजनेस स्कूल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राहुल प्रताप सिंह करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में एमडीआई गुडग़ांव के आर्गेनाइजेशनल बिहेवियर एंड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रो अजय कुमार जैन मौजूद रहेंगे।
सेशन फोर- डिजिल इनोवेशन, डिजीटल इंटरप्रिन्योरशिप और न्यू बिजनेस मॉडल पर चर्चा की जाएगी। इसकी अध्यक्षता नेपाल ओपन यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ के प्रो डॉ अरहान स्थपित करेंगे व सह अध्यक्षता वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेनोलॉजी के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटेशनल इंटेलीजेंस के एचओडी व एसोसिएट प्रो एस. आनंद कुमार करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में ट्रिपल आइटीएम ग्वालियर के एसोसिएट प्रो डॉ मनोज कुमार दास उपस्थित रहेंगेे।
सेशन फाइव- बेस्ट पेपर सेशन रहेगा, जिसकी अध्सक्षता एबीवी ट्रिपल आईटीएम के प्रो डॉ मनोज पटर्वधन व सह अध्यक्षता नोएडा के देहली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर अमित कुमार सिंह व यूएई अजमान की गल्फ मेडिकल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रो डॉ जगरूप सिंह करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो