एमआइटीएस सभागार में आयोजित बैठक में सिंधिया ने दोनों क्रिकेट एसोसिएशन पदाधिकारियों से कहा क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रभावी ढंग से क्रिकेट शिविर आयोजित करें। जब जड़ मजबूत होने पर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा जा सकता है। ग्वालियर व चंबल डिवीजन के क्रिकेट खिलाडियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। वैश्विक महामारी कोविड की वजह से खेल गतिविधियां भी कठिन दौर से गुजरी हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन खिलाडियों को हर संभव मदद करेगी। उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि चयन प्ररि या को पारदर्शी बनाया जाएगा और श्रेष्ठतम खिलाड़ी ही टीम में शामिल किए जाएंगे। चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में सिंधिया को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। अभी तक प्रशांत मेहता चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे।
बैठक में सिंधिया ने ग्वालियर के उदयीमान क्रिकेटर यशवर्धन चौहान को क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बल्ला और नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया। उम्दा क्रिकेट खेलकर नए सचिन तेंदुलकर के नाम से अपनी पहचान स्थापित कर चुके यशवर्धन ने बीते दिनों इंदौर में आयोजित हुए एक प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में 425, 235, 391 व 140 रनों की पारियां खेलकर एक ही सीरीज में कुल 1303 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर देशभर के क्रिकेट का ध्यान आकर्षित किया है।
ग्वालियर एवं चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की अलग-अलग बैठकों में प्रस्तावित वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा हुई। साथ ही अगले साल के बजट का अनुमोदन किया गया। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।