SMART CITY: ग्वालियर में बनेगा अंतराष्ट्रीय बाजार, इन सुविधाओं से लैस होगा मार्केट
SMART CITY: ग्वालियर में बनेगा अंतराष्ट्रीय बाजार, इन सुविधाओं से लैस होगा मार्केट

ग्वालियर. शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार बनाने की प्लानिंग की जा रही है, जहां पार्किंग, आकर्षक लाइटिंग, ग्राहकों के लिए मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था के साथ फ्री वाइ-फाई सहित कई सुविधाएं होंगी। साथ ही बाजार को आकर्षक रूप देने के लिए सभी दुकानों के बोर्ड एक रंग और एक आकार के होंगे।
इसके लिए शहर के किसी एक बाजार का चयन किया जाएगा, जिसके लिए नगर निगम के अधिकारी मंथन कर रहे हैं। इसमें ऐसे व्यस्ततम बाजार को चुना जाएगा, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्राहक पहुंचते हैं। इसके लिए मोबाइल मार्केट, सराफा बाजार, कपड़ा मार्केट या ऐसे मार्केट पर चर्चा हो रही है, जहां विभिन्न मार्केट मिलकर बड़े बाजार का रूप धारण करते हैं। महाराज बाड़ा के नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, गांधी मार्केट, टोपी बाजार, सराफा बाजार प्रमुखता में हैं, जहां सबसे अधिक लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। दूसरे क्षेत्रों में हजीरा चौराहा से तानसेन का मकबरा के आसपास के मार्केट, मुरार में सदर बाजार भी ऐसे स्थान हैं, जहां प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं।
अभी यह है समस्या
- हजीरा, मुरार, बाड़े के आसपास का क्षेत्र हो, सभी बाजारों में अतिक्रमण प्रमुख समस्या है। दुकानदार फुटपाथ और गली तक में सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते हैं।
- टॉयलेट भी इन बाजारों की प्रमुख समस्या है। कुछ बाजारों में शौचालय है ही नहीं, जहां हैं वहां पर नियमित सफाई न होने से लोग टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करते।
- बाजारों में आने वाले ग्राहकों के लिए पीने के पानी के इंतजाम कुछ ही जगहों पर हैं। सभी बाजारों में पानी की उपलब्धता बहुत जरूरी है।
- बाजारों में कचरा भी बड़ी समस्या है, जिसके लिए दुकानें खुलने और सफाई होने की टाइमिंग सेट करने की जरूरत है।
- दुकानें खुलने के बाद या रात्रि में ही सफाई हो तो बाजारों को स्वच्छ रखा जा सकता है।
यह होंगी सुविधाएं
- फ्री वाई फाई : बाजारों में आने वाले ग्राहकों को वाई फाई सुविधा देने की बात कही जा रही है।
- बोर्ड : सभी दुकानों के बोर्ड एक ही रंग और एक आकार के लगाकर एकरूपता लाई जाएगी।
- रोशनी : हर समय रोशनी और आकर्षक लाइटिंग, विद्युत पोल, मोबाइल चार्जर पॉइंट आदि की सुविधा दी जाएगी।
- सुरक्षा : पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ उपचार की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- कुर्सियां : बुजुर्गों को बाजारों में खरीदारी के दौरान बैठने की सुविधा।
- पार्किंग : ग्राहकों को वाहन खड़े करने में परेशानी न हो, इसके लिए पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।
- रात में भी खोलने की चर्चा: इन सुविधाओं के साथ अफसर बाजार को दिन के साथ रात में भी खोलने को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
शहर में ऐसा एक बाजार जरूरी
शहर में एक बाजार ऐसा जरूर होना चाहिए, जहां आने वाले ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए हम किसी एक क्षेत्र को रॉल मॉडल के लिए चुनेंगे, इसके लिए अफसरों के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी।
संदीप माकिन, आयुक्त नगर निगम।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज