आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने जीती टूर्नामेंट ट्रॉफी
ग्वालियरPublished: Nov 13, 2022 01:04:11 pm
वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल वुमन टूर्नामेंट


आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने जीती टूर्नामेंट ट्रॉफी
ग्वालियर. 63 टीमों ने दिन-रात खेले मैच, आखिर में चार टीमों ने दर्ज की नेशनल चैम्पियनशिप के लिए दावेदारी अपने शानदार खेल प्रदर्शन से आइटीएम यूनिवर्सिटी ने सारे मैच जीतते हुए टूर्नामेंट की फस्र्ट पोजीशन ट्रॉफी हासिल की। इंदौर के वैष्णव विद्यापीठ इंदौर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केट बॉल टूर्नामेंट में यह शानदार जीत हासिल की। टूर्नामेंट इससे पहले के मैच में आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल वुमन चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया था। एलएनआईपीई ग्वालियर को लीग मैच में 78-63 से हराते हुए आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने क्वालिफााई किया। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में आइटीएम ने पहली पोजीशन सिक्योर की।