scriptचैंपियनशिप में आईटीएम की महिला टीम खेलेगी क्वार्टर फाइनल | ITM women's team will play quarter finals in championship | Patrika News

चैंपियनशिप में आईटीएम की महिला टीम खेलेगी क्वार्टर फाइनल

locationग्वालियरPublished: Nov 12, 2019 06:41:39 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वुमन हॉकी चैंपियनशिन-2019 का आयोजन किया जा रहा है।

चैंपियनशिप में आईटीएम की महिला टीम खेलेगी क्वार्टर फाइनल

चैंपियनशिप में आईटीएम की महिला टीम खेलेगी क्वार्टर फाइनल

ग्वालियर . जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वुमन हॉकी चैंपियनशिन-2019 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी टीमों को कड़ा मुकाबला देने के लिए आइटीएम यूनिवर्सिटी की विमन टीम पहुंच चुकी है। 12 से 15 नवंबर तक खेली जाने वाली इस चैंपियनशिप में वेस्ट जोन से लगभग 50 टीमें अपनी दावेदारी दर्ज कराने पहुंची है। पिछले तीन सालों से जीतती आ रही गोल्ड मेडलिस्ट आइटीएम की हॉकी टीम को इस बार सीधे क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए उतारा जाएगा। जहां वे विरोधी टीम को कड़ी टक्कर देंगी। इस चैंपिनशिप के बाद आइटीएम की वुमन हॉकी टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में मुकाबला करेगी। आइटीएम वुमन हॉकी टीम की कैप्टन ज्योति पाल सहित 18 खिलाडिय़ों की टीम को आईटीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ.ओमवीर सिंह सहित स्कूल ऑफ फिजीकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स के अधिकारियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की कामना के साथ रवाना किया।
कबड्डी में मुरैना संभाग रहा विजयी: प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान की ओर से सत्र 2019-20 की संभाग स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मुरैना एवं गुना संभाग के बीच हुआ। जिसमें मुरैना संभाग की टीम विजयी रही वहीं दूसरा मैच ग्वालियर संभाग एवं भिण्ड संभाग के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर संभाग ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता के दूसरे सत्र में फाइनल मुकाबला ग्वालियर संभाग एवं मुरैना संभाग के बीच खेला गया। कडे मुकाबले के बाद ग्वालियर संभाग की टीम ने फाइनल मैच 38 के मुकाबले 45 अंक बनाकर अपने नाम किया। ग्वालियर की टीम की ओर से शिवानी राणा एवं रजनी राणा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ जिसमें निदेशक डॉ.एसएस भाकर, जीवाजी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन डॉ.राजेन्द्र सिंह, डॉं.रामगोपाल आर्य, डॉं.व्हीएस भदौरिया आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो