scriptरथ में सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ,कुलैथ में मेला शुरू | Jagannath Rath Yatra in kuleth 2018 | Patrika News

रथ में सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ,कुलैथ में मेला शुरू

locationग्वालियरPublished: Jul 15, 2018 07:44:55 pm

Submitted by:

monu sahu

भगवान के साथ रथ में सवार रहे बलदाऊ और सुभद्रा,भजन-कीर्तन, जागरण के साथ भण्डारे का आयोजन

Jagannath Rath Yatra

रथ में सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ,कुलैथ में मेला शुरू

ग्वालियर। शहर से 14 किमी दूर ग्राम कुलैथ स्थित श्री जगन्नाथ धाम सरकार पर शनिवार को दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। सुबह से ही भक्त कुलैथ पहुंच गए,पहले क्षेत्रीय लोगों के साथ पूजा अर्चना की गई,इसके बाद हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति दीं। शाम 4 बजे रथ यात्रा प्रारंभ होने से पहले भगवान को चावल से भरे घट चढ़ाए गए। इसके साथ ही श्री जगन्नाथ धाम से रथयात्रा निकाली गई। यह रथयात्रा पूरे गांव से होकर निकली।
यह भी पढ़ें

तिघरा भरने के लिए अभी भी चाहिए इतना पानी,नहीं तो बन सकते है ऐसे हालत



रथयात्रा में भक्ति भाव से शामिल होकर लोगों ने पूजा अर्चना की। भगवान के साथ विमान में बलदाऊ और बहन सुभद्रा भी शामिल हुईं। भक्तों ने पूरी रात भजन कीर्तन कर जागरण किया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। रविवार को सुबह से विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन कीर्तन होगा।
यह भी पढ़ें

स्कूल बसें छोड़ रहीं है भीषण धुआं,बच्चों के फेफड़े और हार्ट पर पड़ रहा है ये असर



इसके बाद रथयात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे गांव में घूमेगी, इसके बाद भगवान को रात्रि में मंदिर में लाया जाएगा। इस मौके पर मंदिर के पुजारी किशोरी लाल और राजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मेले का समापन 15 जुलाई को होगा।
यह भी पढ़ें

पंजीयन कार्ड नहीं मिलने पर कर्मचारी से मारपीट,ऑफिस में भी तोडफ़ोड़



भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने के लिए आस पास गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु कुलैथ पहुंचे हैं।


लोगों ने की पूजा अर्चना
भगवान का रथयात्रा पूरे गांव से होकर गुजरा। रथयात्रा में भक्ति भाव से शामिल होकर लोगों ने पूजा अर्चना की। भगवान के साथ विमान में बलदाऊ और बहन सुभद्रा भी शामिल हुईं। भक्तों ने पूरी रात भजन कीर्तन कर जागरण किया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। सुबह से विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन कीर्तन होगा। इसके बाद रथयात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे गांव में घूमेगी, इसके बाद भगवान को रात्रि में मंदिर में लाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो