scriptजेएएच के हालात: डेंगू के मरीज के बैड पर लगाई मच्छरदानी, कूलर में भरा में था कचरा | jah me dengue peshent | Patrika News

जेएएच के हालात: डेंगू के मरीज के बैड पर लगाई मच्छरदानी, कूलर में भरा में था कचरा

locationग्वालियरPublished: Oct 08, 2019 09:56:39 pm

Submitted by:

Neeraj Chaturvedi

जेएएच के हालात: डेंगू के मरीज के बैड पर लगाई मच्छरदानी, कूलर में भरा में था कचरा – जेएएच के मेल मेडीकल वार्ड में भर्ती है डेंगू के मरीज ग्वालियर. डेंगू के मरीज पॉजीटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अमला मंगलवार की सुबह से ही अलग- अलग क्षेत्रों में लार्वा देखने के लिए निकल पड़ा। डेंगू की रिपोर्ट आने से पहले कुछ मरीजों का इलाज जेएएच में चल रहा है। लेकिन मंगलवार की सुबह डेंगू वाले मरीजों के पलंग पर मच्छरदानी लगा दी गई। इससे मरीज की सही से देखरेख हो सके। लेकिन जिस मेडिकल वार्ड में यह मरीज भर्त

dengue

jah me dengu ke marig,jah me dengu ke marig

जेएएच के मेल मेडीकल वार्ड में भर्ती है डेंगू के मरीज ग्वालियर. डेंगू के मरीज पॉजीटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अमला मंगलवार की सुबह से ही अलग- अलग क्षेत्रों में लार्वा देखने के लिए निकल पड़ा। डेंगू की रिपोर्ट आने से पहले कुछ मरीजों का इलाज जेएएच में चल रहा है। लेकिन मंगलवार की सुबह डेंगू वाले मरीजों के पलंग पर मच्छरदानी लगा दी गई। इससे मरीज की सही से देखरेख हो सके। लेकिन जिस मेडिकल वार्ड में यह मरीज भर्त
तीन सौ जगह २६ कर्मचारी तैनात है स्वास्थ्य विभाग में
स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी चली आ रही है। इसके चलते शहर के हर एक क्षेत्र में सर्वे नहीं हो पा रहा है। शहर में ६६ वार्डो में से कुछ कर्मचरी २६ है। जबकि ग्वालियर की आवादी को देखते हुए मलेरिया विभाग में लगभग तीन सौ कर्मचारी तैनात होने चाहिए। इसके चलते यह कर्मचरी सभी वार्डो में डेंगू के लार्वा की जींच करने भी नहीं पहुंच पा रहे है। मलेरिया अधिकारी मनोज पाटीदार ने बताया कि हमारे पास दवाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन कर्मचरियों की कमी के कारण हर क्षेत्र में पहुंचने में दिक्कत आ रही है।
इनका कहना है
कूलरों की टंकी में गंदगी है। इसको दिखवाया जाएगा। वैसे भी मौसम में बदलाव आने से अब कूलरों को हटवाना है।
डॉ. अशोक मिश्रा, अधीक्षक जेएएच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो