जेएएच... छह में से सिर्फ तीन मिल रही दवाएं , क्योंकि डॉक्टर लिख रहे बाहर की
ग्वालियरPublished: May 12, 2022 06:35:59 pm
निजी मेडिकल हटाने और अमृत का स्टाफ हटाने के लिए अधीक्षक ने लिखा पत्र


जेएएच... छह में से सिर्फ तीन मिल रही दवाएं , क्योंकि डॉक्टर लिख रहे बाहर की
ग्वालियर. अंचल के सबसे बड़ा अस्पताल जेएएच में आने वाले मरीजों को दवाएं पूरी नहीं मिल रही है। इसमें ओपीडी में आने वाले मरीजों को मजबूरी में बाहर से दवाएं खरीदना पड़ रही है। हालात यह हो गए है कि डॉक्टर मरीजों के पर्चे पर छह दवाएं लिख रहे है। लेकिन मरीजों को उनमें से सिर्फ तीन ही दवाएं मिल रही है। जेएएच प्रबंधन कुछ दवाएं कम होने की बात कह रहा है। लेकिन हालात यह है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टर बाहर से दवाएं लेने के लिए मजबूर कररहे है। डॉक्टर ऐसी दवाएं लिख रहे है। यह दवाएं स्टोर में है ही नहीं । उसके बाद मरीज लंबी- लंबी लाइनों में लगने के बाद आधी दवाएं बाहर से ही लेने को मजबूर है। इस समय मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। उसके बावजूद भी मरीजों को दवाएं कम पडऩे लगी है।