बी-आर्क में 400 अंकों के 82 प्रश्न पूछे गए
बी-आर्क परीक्षा तीन भागों में हुई। प्रथम भाग मैथमेटिक्स, द्वितीय भाग एप्टीट्यूड टेस्ट और तृतीय भाग ड्रॉइंग का था। कुल 400 अंक के 82 प्रश्न पूछे गए। मैथमेटिक्स से 100 अंकों के 20 बहुविकल्पीय व 10 न्यूूमैरिकल वैल्यू के प्रश्न थे। एप्टीट्यूड टेस्ट में 200 अंकों के 50 व ड्रॉइंग में 100 अंकों के दो प्रश्न पूछे गए।
बी-आर्क परीक्षा तीन भागों में हुई। प्रथम भाग मैथमेटिक्स, द्वितीय भाग एप्टीट्यूड टेस्ट और तृतीय भाग ड्रॉइंग का था। कुल 400 अंक के 82 प्रश्न पूछे गए। मैथमेटिक्स से 100 अंकों के 20 बहुविकल्पीय व 10 न्यूूमैरिकल वैल्यू के प्रश्न थे। एप्टीट्यूड टेस्ट में 200 अंकों के 50 व ड्रॉइंग में 100 अंकों के दो प्रश्न पूछे गए।
ओरिजनल फोटो आइडी से ही मिला प्रवेश
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए जेइइ मेन एडमिट कार्ड के अतिरिक्त ओरिजिनल फोटो आइडी भी अनिवार्य थी। परीक्षा से आधे घंटे पहले एंटी बंद कर दी गई थी। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कर प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर से लैब आवंटित की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोविड से जुड़े सारे नॉम्र्स का पालन सख्ती से किया गया। एनटीए की जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक सेंटर पर स्टूडेंट्स को मास्क दिए गए, पर्सनल मास्क को सेंटर के बाहर ही छोडऩा पड़ा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए जेइइ मेन एडमिट कार्ड के अतिरिक्त ओरिजिनल फोटो आइडी भी अनिवार्य थी। परीक्षा से आधे घंटे पहले एंटी बंद कर दी गई थी। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कर प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर से लैब आवंटित की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोविड से जुड़े सारे नॉम्र्स का पालन सख्ती से किया गया। एनटीए की जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक सेंटर पर स्टूडेंट्स को मास्क दिए गए, पर्सनल मास्क को सेंटर के बाहर ही छोडऩा पड़ा।
पेंसिल बॉक्स व अन्य सामान ले जाने पर रही पाबंदी
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक आइडी प्रूफ लेकर जाना था। वेरिफिकेशन के बिना किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी गई। हॉल के अंदर इंस्ट्रृमेंट, जियोमेट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंड पर्स या किसी प्रकार का कागज, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पानी की बोतल ले जाने की मनाही थी।
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक आइडी प्रूफ लेकर जाना था। वेरिफिकेशन के बिना किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी गई। हॉल के अंदर इंस्ट्रृमेंट, जियोमेट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंड पर्स या किसी प्रकार का कागज, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पानी की बोतल ले जाने की मनाही थी।