scriptJeep lost control while trying to save Nilgai, 3 traders died, 6 injur | नील गाय को बचाने के फेर में बेकाबू हुई जीप, 3 व्यापारियों की मौत, 6 घायल | Patrika News

नील गाय को बचाने के फेर में बेकाबू हुई जीप, 3 व्यापारियों की मौत, 6 घायल

locationग्वालियरPublished: Jan 17, 2023 09:34:13 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

शव जब लहार पहुंचे तो नगर में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारियों ने दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा।

नील गाय को बचाने के फेर में बेकाबू हुई जीप,  3 व्यापारियों की मौत, 6 घायल
नील गाय को बचाने के फेर में बेकाबू हुई जीप, 3 व्यापारियों की मौत, 6 घायल
लहार(भिण्ड). ग्वालियर से थोक सामान की बुकिंग करके लहार लौट रहे व्यापारियों का लक्जरी जीप सोमवार रात 10 बजे अचानक नील गाय सामने आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार तीन व्यापारियों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जब लहार पहुंचे तो नगर में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारियों ने दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा।
वाहन में सवार इनायत पुत्र समशेर खान ने बताया सोमवार रात साढ़े 8 बजे ग्वालियर से कार क्रमांक में सवार होकर अपने व्यापारी साथियों के साथ घर के लिए रवाना हुए थे। वाहन में 9 लोग सवार थे। मंसूर अली काजी उर्फ पप्पू (53) पुत्र हसील काजी कार चला रहे थे। अमायन मोड़ पर पहुंचे तो बीच रोड पर खड़ी नीलगाय अचानक गाड़ी के सामने आ गई। पप्पू ने गाय को बचाने स्टेयरिंग मोड़ दी। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर रोड से खंती तक 6 गुलाटी खाकर पलट गया। जिससे चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों की मदद से वाहन में फंसे घायलों को कांच तोड़कर बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया। हादसे में मंसूर अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 63 वर्षीय नूरी उर्फ मोहम्मद इस्लाम पुत्र इकबाल खान निवासी लहार और 38 वर्षीय महेंद्र पुत्र पातीराम कुशवाह निवासी रावतपुरा मोहल्ला ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.