scriptग्रामीण वेशभूषा में दिखीं जेसी वुमंस, हाऊजी और कपल गेम्स भी खेले | Jesse women, seen in rural costumes, also played housie and couple gam | Patrika News

ग्रामीण वेशभूषा में दिखीं जेसी वुमंस, हाऊजी और कपल गेम्स भी खेले

locationग्वालियरPublished: Sep 17, 2021 10:25:48 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

जेसीआई की जेसीरेट विंग का सम्मान समारोह

ग्रामीण वेशभूषा में दिखीं जेसी वुमंस, हाऊजी और कपल गेम्स भी खेले

ग्रामीण वेशभूषा में दिखीं जेसी वुमंस, हाऊजी और कपल गेम्स भी खेले

ग्वालियर.
जेसी सप्ताह के अंतर्गत जेसीआई ग्वालियर की जेसीरेट विंग की ओर से चैम्बर ऑफ कॉमर्स में ग्रामीण थीम पर कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल को गांव के रूप में आकर्षक ढंग से सजाया गया। महिला सदस्यों ने ग्रामीणों की तरह वेशभूषा पहनी। कार्यक्रम के दौरान हाउजी एवं अन्य कपल गेम्स भी हुए। प्रोग्राम में चेयरपर्सन राधिका विजयवर्गीय ने संस्था की पूर्व चेयरपर्सन एवं कथक नृत्यांगना सौम्या मिश्रा को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा से खुशबू गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि मंडल उपाध्यक्ष अजीत गुप्ता उपस्थित रहे।
ये रहा आकर्षण का केन्द्र
हॉल को विलेज थीम से डेकोरेट करने के साथ आर्टिफिशियल कुआं भी बनाया गया था। महिलाओं ने सिर पर मटकी रखकर कैटवॉक किया। इस दौरान फोटो सेशन का दौर भी खूब चला
इनका किया सम्मान
अर्चना अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता, रूपाली मांगलिक, ममता शिवशंकर अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, पुष्पा कोठारी, मनीषा गगरानी, दीपा जैन, नीलम जैन, पारुल मेहरा, निशा अग्रवाल, रूचि अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, रानू गुप्ता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो