ग्वालियर

जिला चिकित्सालय मुरार के डॉक्टरों पर लगाया आरोप

ग्वालियर बस की टक्कर से टेंपो में यात्रा कर रहे युवक की गुरुवार की दोपहर निजी अस्पताल में मौत हो गई युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन शव लेकर जिला अस्पताल मुरार पहुंचे और गेट के सामने ***** जाम कर दिया परिजन का आरोप था की घायल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन यह उसका सही तरीके से इलाज नहीं किया गया परिजन ने युवक की मौत का कारण डॉक्टरों की लापरवाही बताया एसडीएम वह अन्य अधिकारियों ने आश्वासन देखकर ***** जाम खुलवाया जीवाजी नगर स्थित घर पर रहने वाला करन जाटव मजदूरी करता था वह रोज की

ग्वालियरMar 19, 2020 / 01:03 pm

Vinod kumar Mahune

ग्वालियर बस की टक्कर से टेंपो में यात्रा कर रहे युवक की गुरुवार की दोपहर निजी अस्पताल में मौत हो गई युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन शव लेकर जिला अस्पताल मुरार पहुंचे और गेट के सामने ***** जाम कर दिया परिजन का आरोप था की घायल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन यह उसका सही तरीके से इलाज नहीं किया गया परिजन ने युवक की मौत का कारण डॉक्टरों की लापरवाही बताया एसडीएम वह अन्य अधिकारियों ने आश्वासन देखकर ***** जाम खुलवाया जीवाजी नगर स्थित घर पर रहने वाला करन जाटव मजदूरी करता था वह रोज की

ग्वालियर बस की टक्कर से टेंपो में यात्रा कर रहे युवक की गुरुवार की दोपहर निजी अस्पताल में मौत हो गई युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन शव लेकर जिला अस्पताल मुरार पहुंचे और गेट के सामने ***** जाम कर दिया परिजन का आरोप था की घायल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन यह उसका सही तरीके से इलाज नहीं किया गया परिजन ने युवक की मौत का कारण डॉक्टरों की लापरवाही बताया एसडीएम वह अन्य अधिकारियों ने आश्वासन देखकर ***** जाम खुलवाया जीवाजी नगर स्थित घर पर रहने वाला करन जाटव मजदूरी करता था वह रोज की तरह बुधवार की सुबह अपने घर से काम की तलाश में टेंपो में बैठकर जा रहा था तभी थाटीपुर पेट्रोल पंप के सामने एक बस ने टेंपो में टक्कर मार दी जिससे करन गंभीर रूप से घायल हो गयाइसके बाद आसपास के लोग घायल युवक को जिला अस्पताल मुरार लेकर आए यहां पर डॉक्टरों ने इसका इलाज शुरू किया लेकिन हड्डी में ज्यादा चोट आने के कारण तबीयत बिगड़ती गई

Home / Gwalior / जिला चिकित्सालय मुरार के डॉक्टरों पर लगाया आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.