scriptजजेज ने फेस एक्सप्रेशन, बॉडी मूवमेंट और पहनावा किया जज, टीमों को मिली फाइनल में जगह | Judges get face expression, body movement and dress, judges get finals | Patrika News

जजेज ने फेस एक्सप्रेशन, बॉडी मूवमेंट और पहनावा किया जज, टीमों को मिली फाइनल में जगह

locationग्वालियरPublished: Nov 02, 2019 11:42:01 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

इंटरनेशनल फेस्ट ग्रीनवुड उद्भव उत्सव कार्यक्रम

जजेज ने फेस एक्सप्रेशन, बॉडी मूवमेंट और पहनावा किया जज, टीमों को मिली फाइनल में जगह

जजेज ने फेस एक्सप्रेशन, बॉडी मूवमेंट और पहनावा किया जज, टीमों को मिली फाइनल में जगह

आइआइटीटीएम कैंपस शुक्रवार को विभिन्न देशी-विदेशी रंगों से सराबोर था। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के साथ ही यहां विदेशी रंग भी देखने को मिल रहे थे। हर एक प्रस्तुति उपस्थित ऑडियंस को अपना दिवाना बना रही थी। मौका था ग्रीनवुड उद्भव उत्सव द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य उत्सव के दूसरे दिन आयोजित समारोह का। इस दिन देशभर के स्कूल और नृत्य अकादमी से आए विभिन्न नृत्य कलाकारों ने वेस्टर्न और इंडियन म्यूजिक पर परफॉर्म कर अपनी-अपनी नृत्य कला का परिचय दिया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में ओडिसी नृत्य कलाकार वाणी माधव, कथक नृत्य पारंगत स्वाती बांगू तिवारी, भरतनाट्यम नृत्य कलाकार फ नी जयंति सेन एवं अतिथि के रूप में सर्बिया से आए अनीस बिब्रेविक और बेसिम बिब्रेविक मौजूद रहे।

मंच पर दिखा संस्कृति का उत्सव
इस दिन स्टेज पर हर टीम ने फाइनल में पहुंचने के लिए अपना बेस्ट से बेस्ट दिया। सुबह 9 बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम शाम 4 बजे तक चला। देशभर से आईं 24 टीमों ने अपने-अपने कल्चर को दिखाने के साथ ही कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी आदि की प्रस्तुति देकर हर एक के दिलों में अपनी पहुंच बनाई। सभी टीमों की ड्रेसेज, फेस एक्सप्रेशन, बॉडी मूवमेंट के बेस पर जजेज ने फाइनल रिजल्ट दिया। चयनित टीमें आज ग्रीनवुड स्कूल में परफॉर्म करेंगी। अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय और सचिव दीपक तोमर ने किया।

फ ाइनल में पहुंची टीमें
स्कूल क्लासिकल कैटेगरी
डीपीएस गुडगंाव, सेठ जयपुरिया स्कूल लखनऊ, शिशुकंज इंदौर, क्वींस कॉलेज इंदौर, वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर कानपुर, संस्कृति गुरुकुल स्कूल गुवाहाटी।

क्लासिकल ओपन
श्रीमाता निर्मला देवी डंास एकेडमी औरंगाबाद, मॉडर्न हाई स्कूल कोलकाता, ओपी जिंदल हिसार, भावंाश विद्या मंदिर नागपुर, देल्ही पब्लिक स्कूल गुडगंाव, भारतीयम विद्या निकेतन ग्वालियर, हैरीटेज स्कूल जम्मू।

सेमी क्लासिकल ओपन
रॉक ब्रेकर्स बैंगलुरू, एमआइटीएसए ग्वालियर

फ ोक डांस
भावांश श्रीकृष्णा नगर नागपुर, शिशुकुंज इंदौर, बिल्लाबॉंग भोपाल, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल ग्वालियर, संस्कृति स्कूल गुवाहाटी, क्वींस कॉलेज इंदौर, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, हैरीटेेज स्कूल जम्मू, डीपीएस गुडगंाव, विद्या भवन ग्वालियर, ओपी जिंदल हिसार, विद्यासागर स्कूल इंदौर।

फ ोक ओपन डांस
श्रीमाता निर्मला देवी डंास एकेडमी औरंगाबाद, रॉक ब्रेकर्स बैंगलुरू, गंधर्व एकेडमी इंदौर।

भारतीय टीमों का फ ाइनल आज
उद्भव डंास फेस्टिवल के दूसरे दिन चुने गए दल शनिवार को ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में होने वाले भारतीय फ ाइनल में विजेता के लिए जोर आजमाइश करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से होगा। प्रत्येक समूह के विजेता दल 3 अक्टूबर को एबीवी ट्रिपल आइटीएम में परफ ॉर्म करेगें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो