ग्वालियर

तैलंग की स्मृति में जुगलबंदी

लियर घराने के संगीतज्ञ उस्ताद हद्द खां की चौथी पीढ़ी के मूर्धन्य संगीत साधक पंडित कृष्ण नारायण तैलंग की स्मृति में संगीत उत्सव का आयोजन किया गया।

ग्वालियरNov 18, 2019 / 12:09 am

Avdhesh Shrivastava

तैलंग की स्मृति में जुगलबंदी

ग्वालियर . ग्वालियर घराने के संगीतज्ञ उस्ताद हद्द खां की चौथी पीढ़ी के मूर्धन्य संगीत साधक पंडित कृष्ण नारायण तैलंग की स्मृति में रविवार को दाल बाजार स्थित नाट्य मंदिर में संगीत उत्सव का आयोजन किया गया। यह संगीत उत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें विभिन्न विधाओं के संगीत कलाकार संगीत के माध्यम से पंडित तैलंग को अपना श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत भतर तैलंग और विकास तैलंग की जुगलबंदी से हुई। उन्होंने राग यमन कल्याण से शुरुआत की और समापन तराने से किया। दूसरी प्रस्तुति प्रदीप बरोठ ने सरोद वादन की दी। राग विहाग से शुरू करके उन्होंने समापन राग दुर्गा पर किया। कैवल्य कुमार गुरव ने राग श्याम कल्याण से आरंभ कर समापन एक भजन से किया। इस दौरान संस्कार भारतीय पुस्तक का विमोचन किया गया। वीरांगना सम्मान प्रिंयका कौशल को दिया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती से बाबा योगेन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राम मराठे, अरुण तैलंग, भानु तैलंग, दिनेश दुबे, श्रीराम उमड़ेकर अशोकानंद उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.