ग्वालियर में शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वच्छता दूतों के सम्मान समारोह में शामिल होने आए। यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में भव्य मंच पर सिंधिया को आना था। कार्यक्रम में उद्घोषणा हो रही थी कि अब सिंधिया दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। तभी अचानक सिंधिया ने कुछ ऐसा किया कि वहां मौजूद सभी हैरान रह गए। सिंधिया अपनी कुर्सी से उठे और अचानक चप्पल उतारकर मंच से नीचे जाने लगे। जब तक लोग कुछ समझते सिंधिया मंच से नीचे चले गए और वहां मौजूद एक सफाईकर्मी वाली महिला के पास पहुंच गए। उन्होंने उस महिला सफाईकर्मी का हाथ पकड़ लिया और उसे अपने साथ मंच पर ले आए।

सिंधिया ने पहले दीपप्रज्वलन और सरस्वती पूजन नहीं किया। वे अपने हाथों में पूजा की थाली पकड़कर खड़े रहे और महिला सफाईकर्मी से कहा कि आप पूजन करें। पूजन के बाद ही दोनों अपनी चप्पल पहनी। इसके बाद सिंधिया ने महिला सफाईकर्मी का हाथ पकड़ा और मंच पर लगी कुर्सी के पास ले गए और अपने हाथों से कुर्सी खींचकर महिला को बैठा दिया। इसके बाद सिंधिया ने सफाईकर्मियों का सम्मान किया। बुजुर्ग सफाईकर्मियों के पैर भी छुए और उन्हें अपने गले से भी लगाया। इस बात पर सिंधिया ने सिर्फ एक ही बात कही कि सफाई देवता हैं, देवताओं के पैर छुए जाते हैं।