ग्वालियर

राम मंदिर निर्माण के लिए सिंधिया ने दिया 5 लाख का दान, कहा- राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं समर्थकों से भी समर्पण के लिए अपील करूंगा।

ग्वालियरJan 18, 2021 / 09:17 am

Pawan Tiwari

राम मंदिर निर्माण के लिए सिंधिया ने दिया 5 लाख का दान, कहा- राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम

ग्वालियर. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया जा रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से लोग दान कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में बीजेपी के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हो गए। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की सहयोग राशि दी है। 5 लाख रुपए का चंदा देते हुए सिंधिया ने कहा- राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम।
ट्वीट कर कहा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा- राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम। अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि न्यास द्वारा भव्य मंदिर के निमित चलाए जा रहे समर्पण निधि अभियान में 5 लाख की सहयोग राशि अभियान के समूह को सप्रेम भेंट की।
समर्थकों से भी करूंगा समर्पण की अपील
इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं समर्थकों से भी समर्पण के लिए अपील करूंगा। उन्होंने कहा कि अपने सामर्थ के अनुसार सभी लोगों को समर्पण करना चाहिए।
शिवराज ने दिया था एक लाख का चंदा
मध्यप्रदेश में धन संग्रह की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपए का चेक भेंट करके की थी। इस दौरान सीएम ने कहा था मुझे खुशी है कि राम मंदिर निर्माण में एक ईंट मेरे परिवार का भी होगा।

Home / Gwalior / राम मंदिर निर्माण के लिए सिंधिया ने दिया 5 लाख का दान, कहा- राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.