ग्वालियर

देश की सबसे दिलचस्प सीट : राजपरिवार की तीन पीढ़ियां 14 बार यहां से जीत चुकी है चुनाव

देश की सबसे दिलचस्प सीट : राजपरिवार की तीन पीढ़ियां 14 बार यहां से जीत चुकी है चुनाव

ग्वालियरFeb 22, 2019 / 06:51 pm

monu sahu

देश की सबसे दिलचस्प सीट : राजपरिवार की तीन पीढिय़ा 14 बार यहां से जीत चुकी है चुनाव,जानें इस सीट का इतिहास

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट देश की एकमात्र सीट है जहां संसदीय चुनाव की शुरुआत से अब तक एक ही परिवार का कब्जा यथावत रहा है। यहां से अभी देश के चर्चित युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद हैं,वो इस सीट पर लगातार चार बार से सांसद हैं और गुना की जनता उन्हें महाराज कहकर संबोधित करती है,क्योंकि उनके पिता स्व. माधवराव सिंधिया भी इसी सीट पर सांसद थे। मध्य प्रदेश के उत्तर भाग में स्थित गुना शहर को मालवा का प्रवेश द्वार कहा जाता है,स्वतंत्रता से पहले गुना ग्वालियर राज घराने का हिस्सा था।
यह भी पढ़ें

ज्योतिरादित्य सिंधिया के उत्तराधिकारी होंगे कांग्रेस के ये दिग्गज नेता!



जिस पर सिंधिया वंश का अधिकार था,यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है,यहां की कुल जनसंख्या 24 लाख 93 हजार 675 है,जिसमें से 76 प्रतिशत आबादी गांवों में और 23 प्रतिशत शहरों में निवास करती है। इस सीट की खास बात यह है कि अकेले सिंधिया परिवार ने 1957 से लेकर अब तक 14 बार इस लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है। जिसमें दादी से लेकर नाती तक शामिल रहे हैं और इसमें एक यह भी खास बात है कि सिंधिया परिवार के सदस्य चाहे वह दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो अथवा निर्दलीय उन्हें हर बात जीत ही हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें

प्रियंका गांधी के बाद अब सिंधिया की पत्नी की राजनीति में एंट्री!

इस सीट का इतिहास
गुना लोकसभा सीट का इतिहास बड़ा रोचक रहा है। आजाद भारत में हुए सबसे पहले लोकसभा चुनावों में 1951 में इस सीट से हिंदू महासभा के विष्णु गोपाल देशपांडे ने कांग्रेस के गोपीकृष्ण विजयवर्गीय को हराया था। तब पहले परिसीमन के अनुसार यह लोकसभा क्षेत्र मध्यभारत राज्य के अंतर्गत था।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक को तैयार 700 लोगों का दस्ता,इस्लामाबाद तक हड़कंप

उस वक्त देशपांडे ग्वालियर और गुना दोनों सीटों से चुनाव जीते थे बाद में ग्वालियर सीट रिक्त कर गुना सीट अपने पास रखी थी। 1956 में भाषावार राज्यों के पुनर्गठन के फलस्वरूप नया मध्यप्रदेश अस्तित्व में आया जिसके बाद यह क्षेत्र गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र कहलाया और इसी दौरान ग्वालियर राजमहल राजनीति से जुड़ गया क्योंकि महारानी विजयाराजे सिंधिया कांग्रेस में शामिल हो गई और ग्वालियर राजमहल का भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में जुड़ाव हो गया।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2019 : सालों बाद सिंधिया राजपरिवार के दो दिग्गज एक साथ दिखेंगे चुनाव मैदान में


1957 से हुई शुरुआत
1957 में उन्होंने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा और विष्णु देशपांडे को लगभग 50 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी। 1962 में विजयाराजे सिंधिया ने अपना लोकसभा क्षेत्र परिवर्तन कर ग्वालियर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की वहीं गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस से रामसहाय शिवप्रसाद पांडे ने 20 हजार वोटों से एक बार फिर विष्णु देशपांडे को हरा दिया।
यह भी पढ़ें
बड़ी खबर : सेना भर्ती से लौट रहे युवाओं ने मचाया उत्पात,लोगों में हडक़ंप


लेकिन बाद में मतभेद के चलते राजमाता ने कांग्रेस छोड़ दी और 1967 में वो यहां स्वतंत्र पार्टी से जीती लेकिन 1971 में यहां बड़ा उलटफेर हुआ और विजयाराजे सिंधिया के सुपुत्र माधवराव सिंधिया यहां जनसंघ के टिकट पर चुनाव जीते और इसके बाद उन्होंने 1977 में निर्दलीय रूप से जीत दर्ज की और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और साल 1980 के चुनाव में वो यहां से कांग्रेस के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे तो वहीं राजमाता ने भाजपा ज्वाइन कर ली।
सक्रिय राजनीति में पदार्पण

1984 में भी यहां कांग्रेस का राज रहा लेकिन 1989 के चुनाव में बाजी पलट गई और यहां भाजपा जीत गई और एक बार फिर से राजमाता विजयराजे सिंधिया यहां पर भारी मतों से विजयी हुईं वो यहां पर 1998 तक सांसद रहीं लेकिन 1999 के चुनाव में कांग्रेस के साथ-साथ माधवराव सिंधिया की इस सीट पर वापसी हुई।
यह भी पढ़ें
ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव,पत्नी प्रियदर्शिनी भी यहां से उतर सकती है मैदान में


2001 में हुई एक हवाई दुर्घटना में माधवराव सिंधिया का असामायिक निधन हो जाने के बाद उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2004 के चुनावों से सक्रिय राजनीति में पदार्पण किया और गुना को ही संसदीय क्षेत्र चुना, जिसके जवाब में गुना की जनता ने अपने युवराज को सर-आंखों पर बिठाया और तब से लेकर अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया ही इस सीट से सांसद हैं और भाजपा यहां जीत के लिए तरस रही है। अब तक गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में सिंधिया परिवार का वर्चस्व कायम है।
guna lok sabha constituency
सिंधिया परिवार इस सीट पर कभी नहीं रहा आमने-सामने
स्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया और स्व माधवराव सिंधिया राजनीति की शुरुआत में भले ही एक ही दल में रहे हो लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। राजमाता विजयराजे और माधवराव सिंधिया दोनों इस सीट पर क्रमश छह बार और 4 बार जीते। राजमाता विजयाराजे के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी की कमान उनकी सुपुत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने संभाली और माधवराव सिंधिया के निधन के बाद उनकी राजनीति को उनके सुपुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाली।

Home / Gwalior / देश की सबसे दिलचस्प सीट : राजपरिवार की तीन पीढ़ियां 14 बार यहां से जीत चुकी है चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.