मेरे परिवार के सदस्य हैं
गुना सांसद केपी यादव की सिंधिया समर्थक मंत्रियों और नेताओं को लेकर शिकायत पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छह दिन बाद जवाब दिया है। गुरुवार को उन्होंने कहा, 'केपी भी मेरे परिवार के सदस्य हैं। एक-दूसरे के साथ मिलन की जो कमियां हैं या जो कमियां रह गई हैं, उन्हें भी अब पूरा हो जाना चाहिए।'
सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान केपी के साथ उनके संबंधों पर बोल रहे थे। उन्होंने मीडिया के सामने माना कि उन्हें इसकी सूचना मिली है। हम सब एक परिवार के सदस्य हैं। केपी हों, चाहे प्रभारी मंत्री हों या भाजपा के कार्यकर्ता विस्तारक और बूथ प्रभारी हों। हम सबको जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, उन्हें मिलकर पूरा करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : कर्ज में दबी है 85 लाख से ज्यादा किसानों की लाखों हेक्टेयर जमीन
केपी ने पत्र लिखा था
सांसद यादव ने लोकसभा चुनाव में तब कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सिंधिया को हराया था। उनके भाजपा में आने के बाद उनके समर्थक मंत्री नेताओं को लेकर यादव का दर्द छलका था। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा था, जिसमें सिंधिया समर्थकों द्वारा उपेक्षा किए जाने, उनके कार्यक्रमों का अघोषित बहिष्कार किए जाने जैसी कई बातें बताई थीं।
यह भी पढ़ें : 24 घंटे खोदा कुआ तब जाकर बाहर निकली नशीली दवाईयां