ग्वालियर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री इमरती को लेकर कही बड़ी बात,भाजपा पर भी साधा निशाना,देखें वीडियो

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री इमरती को लेकर कही बड़ी बात,भाजपा पर भी साधा निशाना,देखें वीडियो

ग्वालियरJan 28, 2019 / 04:42 pm

monu sahu

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री इमरती को लेकर कही बड़ी बात,भाजपा पर भी साधा निशाना,देखें वीडियो

ग्वालियर। शहर के माधवगंज के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का हालचाल जानने के लिए सोमवार दोपहरतीन बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री व गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। यहां उन्होंने उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को उनके स्वास्थ को लेकर दिशा निर्देश भी दिए। मालूम हो कि 26 जनवरी को मंत्री इमरती देवी गणतंत्र दिवस पर एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का ठीक से वाचन नहीं कर पाई थी। संदेश पढ़ते हुए वह अटकने लगीं तो पास में खड़े कलक्टर भरत यादव ने उनसे कहा कि मैडम में पढ़ देता हूं,इस पर इमरती देवी ने कहा कि आगे का संदेश कलक्टर साहब पढ़ेंगे और वह हंसते हुए हट गईं, इसके बाद संदेश कलक्टर ने पढ़ा।
 

मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन न कर पाने और अंबेडकर का नाम सही न ले पाने पर कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने पूछा तो उनका कहना था कि उनकी तबीयत खराब है, इसलिए वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन नहीं कर पाईं। उसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गई थी। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
 

बीमार थीं इमरती लग रहा था खून ज्योतिरादित्य
इससे पहले सिंधिया ने मंत्री इमरती देवी का बचाव करते हुए कहा कि इमरती देवी बीमार हैं और वो अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें खून चढ़ रहा है। ऐसे में उनका मजाक बनाने वाले या फिर उनपर सवाल खड़े करने वाले कितने असंवेदनशील नहीं है, ये बात सामने आई है। सिंधिया ने कहा कि, बीमार होने के कारण ही इमरती पूरा संदेश नहीं पढ़ पाईं थीं। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या हमारे देश और प्रदेश में संवेदनशीलता बची है या नहीं?
 

मोदी पर बोला हमला
महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को देखने के लिए सिंधिया पहले अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने उनके स्वास्थ को लेकर डॉक्टर को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह मुरार की सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। वहा पहुंचते ही उन्होंने पीएम मोदी और शिवराज व योगी पर जमकर हमला बोला।
 

 

सिंघिया खेमे की नेता हैं इमरती
आपको बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के बाद से इमरती देवी का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वह मुख्यमंत्री का संदेश पूरा नहीं पढ़ पाई थीं। संदेश की दौ चार लाइने अटकते हुए पढकऱ बीच में से ही ये कहते हुए पीछे हट गईं थीं कि, अब आगे का संदेश कलेक्टर साहब पढ़ेंगे। बता दें कि, इमरती सिंधिया खेमे की नेता मानी जाती हैं। उन्हें मंत्री पद दिलवाने में भी सिंधिया का ही अहम किरदार रहा है। अपने नेता को खुश रखने के लिए इमरती देवी भी सिंधिया की तारीफ में कसीदे पढ़ चुकी हैं, साथ ही सिंधिया को भगवान का रूप तक बता चुकी हैं।
 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
गणतंत्र दिवस के मौके पर इमरती देवी सीएम का संदेश पढ़ ही नही पाई थीं। चार लाइन में उच्चारण की आठ गलतियां होने के बाद इमरती ने सीएम का संदेश कलेक्टर से पढ़वाया था। इसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। मामले में सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना शर्मा सिंह ने अपनी ही पार्टी की कमलनाथ सरकार पर कटाक्ष किया। रुबीना ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, कमलनाथ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी, गणतंत्र दिवस पर कुछ लाइनों का भाषण भी नहीं पढ़ पाईं ये काफी शर्मनाक है7 हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। वहीं भाजपा इमरती देवी के भाषण नहीं पडऩे पर लगातार तंज कस रही है।

Hindi News / Gwalior / ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री इमरती को लेकर कही बड़ी बात,भाजपा पर भी साधा निशाना,देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.