scriptसंगठन का काम भी महत्वपूर्ण है, सभी मंत्री बने यह जरूरी नहीं | Kailash Vijayvargiya said | Patrika News

संगठन का काम भी महत्वपूर्ण है, सभी मंत्री बने यह जरूरी नहीं

locationग्वालियरPublished: Jul 21, 2020 10:39:53 pm

भाजपा में किसी तरह का असंतोष नहीं

Kailash Vijayvargiya said

Kailash Vijayvargiya said

ग्वालियर. प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने कई वरिष्ठ भाजपा नेता नाराज है, सवाल पर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, पार्टी में किसी प्रकार का कोई असंतोष नहीं है। पार्टी में सभी लोग मंत्री बने यह जरूरी नहीं है, संगठन का काम भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, मैं भी तीन बार मंत्री रहा, लेकिन वरिष्ठ नेतृत्व ने कहा संगठन का काम देखो तो आज मैं वह कर रहा हूं। इसलिए जो व्यक्ति जहां योग्य होगा उसे वहां अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, शिवराज के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है, शिवराज तीन बार के मुख्यमंत्री है अब लगता है तीन बार के और मुख्यमंत्री रहेंगे और ***** मारेंगे। कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को गांधी रोड स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

राहुल गांधी मानसिक रूप में गड़बड़ दिख रहे हैं
राहुल गांधी के ट्वीट पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, राहुल गांधी अज्ञात रूप से दो-तीन महीने में विदेश जाते हैं और लौटकर आते है तो फ्रेश दिखते हैं। वे गुप्त यात्रा पर काफी समय से विदेश गए नहीं है, इसलिए मानसिक रूप से गड़बड़ दिख रहे हैं। इसलिए वे इस प्रकार के प्रश्न पूछते रहते हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के प्रश्नों को कोई गंभीरता से लेता भी होगा मुझे नहीं लगता है। इसलिए उनके प्रश्नों को आप भी गंभीरता न ले, न मैं ले रहा हूं। उल्लेखनीय है राहुल गांधी मंगलवार को केन्द्र सरकार की कोरोना काल में उपलब्धियों को लेकर ट्वीट किया था। कैलाश विजयवर्गीय केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे भाई के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मंगलवार को आए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो