ग्वालियर

जिले के इन किसानों को मिलेगा कर्ज माफी का लाभ,यह है नियम

जिले के इन किसानों को मिलेगा कर्ज माफी का लाभ,यह है नियम

ग्वालियरFeb 22, 2019 / 07:44 pm

monu sahu

जिले के इन किसानों को मिलेगा कर्ज माफी का लाभ,यह है नियम

ग्वालियर। प्रदेश के किसानों को कर्जमाफी 23 फरवरी से कर्जमाफी का लाभ मिलने लगेगा। ग्वालियर जिले के 70 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा।कर्जमाफी योजना में आने वाले किसानों का यह 90 प्रतिशत है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, राम पांडे, जिला प्रवक्ता आनंद शर्मा व धर्मेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस योजना में 2 लाख तक के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। इस योजना में जिन किसानों ने कर्ज चुका दिया है उन किसानों के खाते में उतनी ही राशि सरकार द्वारा जमा की जाएगी।
 

यह राशि 23 फरवरी से किसानों के खाते में जाने लगेगी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 18 से 12 दिसंबर 18 तक जिन्होंने अपना कर्ज चुका दिया है उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा 1 अप्रैल 2007 अथा उसके बाद से लिया गया कर्ज जो कि 31 मार्च 18 कालातीत हो गया है उन्हें भी इस योजना में शामिल किया गया है।
 

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिन सहकारी बैंकों में किसानों को कर्ज के नाम पर धोखाधड़ी की गई है उसके लिए जिम्मेदार किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Gwalior / जिले के इन किसानों को मिलेगा कर्ज माफी का लाभ,यह है नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.