scriptसुनी पुकार दातार प्रभु, गुरुनानक जगमाहे पठाया… | keertan darbar | Patrika News

सुनी पुकार दातार प्रभु, गुरुनानक जगमाहे पठाया…

locationग्वालियरPublished: Nov 11, 2019 11:40:00 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– फूलबाग गुरुद्वारे में सजा कीर्तन दरबार, मंगलवार को मनेगा गुरुनानकदेव का 550वां प्रकाश पर्व

सुनी पुकार दातार प्रभु, गुरुनानक जगमाहे पठाया...

सुनी पुकार दातार प्रभु, गुरुनानक जगमाहे पठाया…

ग्वालियर. सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव के ५५०वें प्रकाश पर्व पर सोमवार को शाम फूलबाग गुरुद्वारे मेें कीर्तन दरबार सजाया गया। इस अवसर पर पटियाला और अमृतसर से आए रागी जत्थों ने गुरु की महिमा का बखान किया।
कीर्तन दरबार में पटियाला से आए भाई गुरुदेव सिंह और अमृतसर के रागी जत्थे ने सुनी पुकार दातार प्रभु, गुरुनानक जगमाहेे पठाया…आदि से गुरु की महिमा का बखान किया। फूलबाग गुरुद्वारा के हजूरी रागी भाई जसप्रीत सिंह ने कहा कि सतगुरु नानकदेव ने इस संसार में अवतार लिया और सत्य का मार्ग दिखाकर प्रजा के दु:खों, क्लेशों का नाश किया। संसार को सच्चे रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। प्रकाश पर्व पर मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को होगा। सुबह 8 बजे से अखंड पाठ साहिब का भोग लगेगा उसके बाद 10 से दोपहर 2 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा। जिसमें हजूरी ग्रंथी भाई जतिंदर सिंह गुरु की महिमा का बखान करेंगे। इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी लगेगा। सभी कार्यक्रमों के दौरान श्री गुरुनानकदेव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरुचरन सिंह, सचिव पलविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो