scriptजानिए…चोरों ने दूध पीकर सुपरवाइजर के घर कैसे चोरी को दिया अंजाम | Know ... How did the thieves carry out theft by drinking milk at the s | Patrika News

जानिए…चोरों ने दूध पीकर सुपरवाइजर के घर कैसे चोरी को दिया अंजाम

locationग्वालियरPublished: Oct 13, 2019 07:08:26 pm

Submitted by:

Harpal chauhan

कुंज बिहार फेस टू में ही चोरी

जानिए...चोरों ने दूध पीकर सुपरवाइजर के घर कैसे चोरी को दिया अंजाम

जानिए…चोरों ने दूध पीकर सुपरवाइजर के घर कैसे चोरी को दिया अंजाम

ग्वालियर। भांजी की गोद भराई कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल होने गए सुपरवाइजर के सूने घर के चोरों ने ताले तोड़ दिए। घर में घुसने के बाद फ्रिज खोलकर दूध पिया फिर एक-एक करके तीनों कमरे खंगालाकर अलमारी का लॉकर तोड़ा। उसमें रखे गहने, नकदी अन्य सामान सहित करीब ३ लाख का सामान चोरी कर भाग गए। सुपरवाईजर आधी रात को घर लौटे तब चोरी का पता चला। उन्होंने फोन करके पुलिस को बुलाया। लेकिन पुलिस ने ९५ हजार रुपए की चोरी का आंकलन कर एफआइआर दर्ज की। पुलिस के मुताबिक कुंज बिहार फेस-2 गोला का मंदिर पर रहने वाले अशोक पुत्र रामगोपाल के घर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चोरी हुई है। अशोक एक कस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर है। उन्होंने बताया सिटी सेंटर में भांजी की गोद भराई का कार्यक्रम था। इसलिए शनिवार रात करीब 8 बजे मुख्य दरवाजे का ताला लगाकर परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। रात करीब 2 बजे घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान जमीन पर बिखरा था। बक्सा खुला हुआ था। कमरे में रखी एलईडी, लैपटॉप, कैमरा गयब थे। दूसरे कमरे की अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखे पत्नी के करीब साढ़े तीन तोले के गहने, १२ हजार रुपए गायब थे। चोरों ने फ्रिज खोलकर भगोनी में रख दूध भी पिया कुछ बिस्तर पर फैलाकर गए।
6 घंटे के बीच में ३ कमरें खंगाले
मुख्य दरवाजे पर सेंट्रल लॉक सहित तीनो ंताले तोडऩे के बाद चोर अंदर घुसे। पहले कमरे मे रखे बक्से से रजाई गद्दे बाहर निकालकर फैके। फिर दूसरे कमरे में गए एलइडी और लैपटॉप चुराया। तीसरे कमरे से गहने और नकदी चुराए। चोर रात 8 से 2 बजे के बीच घर में घुसे। करीब 6 घंटे के बीच में चोरी को अंजाम दिया।
सीसीटीवी कैमरे में चोर की तलाश
पुलिस सीसीटीवी कैमरे में चोर की तलाश कर रही है। कॉलोनी में लगे कुछ कैमरे चैक किए लेकिन उनमें चोर नजर नहीं आए। हो सकता है कि चोर गलियों के रास्ते से फेस-1 मे होते हुए भागे हो। इसलिए गली में लगे कैमरे चैक करके चोर की तलाश की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो