सभी ट्रेनों में होली के आसपास के दिनों में वेटिंग की स्थिति है। कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। आरक्षण कराने के लिए लोग प्रयास तो कर रहे हैं, लेकिन वेटिंग के कारण समस्या सामने आ रही है. मथुरा जाने के लिए अब केवल शताब्दी और राजधानी जैसी वीआइपी ट्रेनों में ही गुंजाइश है. बाकी सभी ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

मथुरा की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनों में भी यही हाल हैं. उत्कल एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस में यात्रियों को वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं। ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने के कारण लोग अब टैक्सियों का सहारा ले रहे हैं। इसके लिए लोग ट्रेवल एजेंसियों पर टैक्सी बुक कराने पहुंच रहे हैं।
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
ट्रेन स्लीपर थर्ड एसी सेकंड एसी
झेलम एक्सप्रेस -नोरुम -नोरुम -30
सचखंड एक्सप्रेस -नो रुम -नो रुम -नो रुम
उत्कल एक्सप्रेस -134 -22 -25
कर्नाटका एक्सप्रेस- 111 -15- 20
ट्रेन स्लीपर थर्ड एसी सेकंड एसी
झेलम एक्सप्रेस -नोरुम -नोरुम -30
सचखंड एक्सप्रेस -नो रुम -नो रुम -नो रुम
उत्कल एक्सप्रेस -134 -22 -25
कर्नाटका एक्सप्रेस- 111 -15- 20