ग्वालियर

खुशखबरी… कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस अब ग्वालियर से होकर गुजरेगी

ग्वालियर से होते हुए खजुराहो के लिए एक और सीधी ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस को मंजूरी दी है। यह ट्रेन रोज चलेगी। ट्रेन का शेड्यूल निर्धारित कर लिया गया है, लेकिन इसके संचालन की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

ग्वालियरJan 18, 2020 / 11:57 pm

रिज़वान खान

खुशखबरी… कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस अब ग्वालियर से होकर गुजरेगी

ग्वालियर. ग्वालियर से होते हुए खजुराहो के लिए एक और सीधी ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस को मंजूरी दी है। यह ट्रेन रोज चलेगी। ट्रेन का शेड्यूल निर्धारित कर लिया गया है, लेकिन इसके संचालन की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
कुरुक्षेत्र-खजुराहो के रास्ते यह ट्रेन ग्वालियर के रास्ते झांसी, ललितपुर होते हुए टीकमगढ़, छतरपुर से खजुराहो तक जाएगी। नई ट्रेन का संचालन होने से ग्वालियर के लोगों को छतरपुर और टीकमगढ़ के लिए भी सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। अभी तक दिल्ली से खजुराहो आने जाने के लिए उत्तरप्रदेश संपर्क क्रांति ट्रेन की लिंक ट्रेन चलाई जा रही है। वहीं ग्वालियर से एक ही ट्रेन जाती है। ग्वालियर, आगरा, कुरुक्षेत्र और खजुराहो को जोडऩे वाली इस ट्रेन से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
ग्वालियर में अप-डाउन दोनों ट्रेन रात में आएंगी
रेलवे बोर्ड से मिली सहमति के अनुसार ट्रेन के संचालन का समय भी तय किया गया है। दोपहर 2.55 बजे ट्रेन कुरुक्षेत्र से रवाना होगी। जबकि 9.22 बजे बजे मथुरा पहुंचेगी। वहां 5 मिनट का ठहराव लेने के बाद ट्रेन 9.27 बजे चलकर रात 12 बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। जहां दस मिनट का ठहराव लेकर सुबह 8 बजे खजुराहो पहुंचेगी। इसी तरह खजुराहो से शाम 6.35 बजे ट्रेन रवाना होगी। रात एक बजकर 25 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 5.25 पर मथुरा पहुंचकर 5 मिनट के हाल्ट के बाद ट्रेन 12.40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।

ट्रेन रूट से इन स्टेशनों के यात्रियों को फायदा
खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना संचालित होगी। यह ट्रेन खजुराहो से छतरपुर, ईशानगर, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा होते हुए कुरुक्षेत्र दिल्ली पहुंचेगी। इसके चलने से दिल्ली तक यात्रा करने वालों को काफी सुविधा होगी। पारित किए गए प्रस्ताव में 24 कोच शामिल हैं।
मंजूरी मिल गई है
खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस जल्द चालू की जाएगी। इसकी रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। यह ट्रेन कब से चलेगी इसकी तिथि नहीं आई है।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल

Home / Gwalior / खुशखबरी… कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस अब ग्वालियर से होकर गुजरेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.