scriptMP BOARD EXAM 2019-20 : बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने का आज अंतिम मौका, इस तरीक से हैं एग्जाम | last date for mp board exam form fillup | Patrika News

MP BOARD EXAM 2019-20 : बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने का आज अंतिम मौका, इस तरीक से हैं एग्जाम

locationग्वालियरPublished: Feb 10, 2020 12:26:20 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

last date for mp board exam form fillup : परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भर दिया, किन्तु परीक्षा शुल्क नहीं भर पाए, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ विलम्ब शुल्क 5000रुपए जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

last date for mp board exam form fillup

last date for mp board exam form fillup

श्योपुर. माशिमं ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 10 फरवरी निर्धारित की है। डीईओ वीएस रावत ने बताया कि हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा के जिन नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों ने परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भर दिया, किन्तु परीक्षा शुल्क नहीं भर पाए, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ विलम्ब शुल्क 5000रुपए जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसी तरह ऐसे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा है, किन्तु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे स्वाध्यायी छात्र के तौर पर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन, निर्धारित परीक्षा शुल्क और विलम्ब शुल्क 7500 रुपए जमा कर आवेदन भर सकते हैं।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षण मंडल ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की साल 2020 की हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10 वीं) परीक्षा 03 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च 2020 तक चलेंगी। जबकि 12वीं कक्षा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च 2020 से शुरू होकर 31 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएंगी।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। मंडल की आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षाओं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाए जहां वे पढ़ते है, उसी विद्यालय में 12 फरवरी से 26 फरवरी, 2020 के मध्य आयोजित की जाएंगी एवं हायर सेकेण्डरी/हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में 07 मार्च से 31 मार्च के मध्य संचालित की जाएगी।

स्वाध्यायी परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में प्राचार्य/केन्द्राध्यक्ष से परस्पर सम्पर्क स्थापित करें। हाई स्कूल नियमित/स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी/ (व्यावसायिक) एवं डी.पी.एस.ई. तथा शारीरिक शिक्षा प्रशि.पत्रों.की परीक्षाएं इस वर्ष एक ही पारी में प्रात: 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षा? इस वर्ष दोपहर 01.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य आयोजित होंगी। हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा कार्यक्रम भी मण्डल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गए हैं। टाइम टेबल स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट . http://mpbse.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 19 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाएं दी गई तारीखों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो