पिछले साल 57 तो इस बार 27 लोगों ने भरे फॉर्म
- हज यात्रा के आवेदन फॉर्म भरने की रविवार को थी अंतिम तिथि

ग्वालियर. हज यात्रा (2021) के लिए आवेदन करने के लिए बढ़ाई गई आखरी तारीख रविवार को पूरी हो गई। पूर्व में 10 दिसंबर इसकी आखरी तारीख थी, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इसे 10 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया था। बावजूद इसके हज यात्रियों की संख्या में इस बार इजाफा नहीं हुआ है। ग्वालियर शहर से इस बार 27 लोगों ने फॉर्म भरे हैं, जबकि गत वर्ष 57 लोगों ने फॉर्म भरे थे। अंचल में श्योपुर से 6, शिवपुरी से 8 और भिंड से दो फॉर्म भरे गए हैं। मध्यप्रदेश से इस बार 2700 फॉर्म भरे गए हैं, जबकि हज का कोटा 5 हजार लोगों का है। जिला हज कमेटी ग्वालियर के अध्यक्ष अब्दुल हक खान ने बताया कि हज यात्रा के बारे में कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो बिल्कुल गलत हैं। जिन आजमीन ने फॉर्म भरे हैं वे किसी के बहकावे में ना आएं। हज का टाइम इस बार 30 से 32 दिन का रहेगा। मुंबई में 1500 रियाल मिलेंगे। जब 45 से 46 दिन का समय रहता था तो 2100 रियाल मिलते थे। इसके साथ ही आजमीन को 72 घंटे के लिए मुंबई में क्वारंटीन किया जा सकता है। सऊदी में क्वारंटीन किया जाएगा या नहीं, यह सऊदी की गाइडलाइन आने के बाद तय होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज