ग्वालियर

लक्ष्मीबाई कॉलोनी पहले बनेगी स्मार्ट फिर पूरा शहर

निरीक्षण के बाद गेंडेवाली सडक़ पहुंचे तो दिखी गंदगी, थाम ली झाड़ू

ग्वालियरOct 20, 2019 / 01:28 am

राजेंद्र ठाकुर

लक्ष्मीबाई कॉलोनी पहले बनेगी स्मार्ट फिर पूरा शहर

ग्वालियर. शहर के बीचोंबीच बसी लक्ष्मीबाई कॉलोनी को जल्द ही स्मार्ट बनाया जाएगा। यहां लोगों को आने वाली सीवर, सडक़ जैसी समस्याओं से परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह बात लक्ष्मीबाई कॉलोनी में निरीक्षण करने गए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही। उन्होंने बताया कि इसके बाद शहर की अन्य कॉलोनियों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा। यहां निरीक्षण करने के बाद वे जैसे ही वार्ड 36 स्थित गेंडेवाली सडक़ पर पहुंचे तो गंदगी के ढेर दिखे। गंदगी देख मंत्री तोमर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस पर वे झाड़ू लेकर खुदी ही सडक़ साफ करने लगे। उन्होंने निगमकर्मियों से साफ शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तोमर ने बताया कि क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सीवर, कचरे सहित कुछ समस्याएं देखने को मिलीं। इसी के चलते तुरंत इस कॉलोनी को स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया। इसको लिए कॉलोनी में रहने वाले लोगों से भी चर्चा की और उनका सहयोग भी मांगा। तोमर ने बताया कि क्षेत्र में सीवर की समस्या देखने को मिली, जिसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। कॉलोनी के गेट के पास कचरे के ठीए को देख उन्होंने कहा कि इसे सेल्फी प्वॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे कॉलोनी की सुंदरता और बढ़ सके। कॉलोनी में कोचिंग एसोसिएशन के सहयोग से पुलिस चौकी बनाई जा रही है, जिसका उद्घाटन दो नवंबर को होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस चौकी पर हर समय पुलिसकर्मी तैनात रहे इसकी व्यवस्था की जाए।
मंत्री के आने से पहले चमका दी कॉलोनी
मंत्री तोमर शनिवार को लक्ष्मीबाई कॉलोनी पहुंचे तो इससे पहले ही कॉलोनी चमचमा रही थी। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मंत्रीजी ने तो यहां के बदहाली देखी ही नहीं है। कल तक तो कचरे के ढेर पड़े थे और बदबू आ रही थी।

Home / Gwalior / लक्ष्मीबाई कॉलोनी पहले बनेगी स्मार्ट फिर पूरा शहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.