scriptLease of 28 plots was completed three years ago, 10 times market secre | तीन साल पहले 28 भूखंडों की लीज हो चुकी पूरी, 10 बार मंडी सचिव ने जारी किया नोटिस | Patrika News

तीन साल पहले 28 भूखंडों की लीज हो चुकी पूरी, 10 बार मंडी सचिव ने जारी किया नोटिस

locationग्वालियरPublished: May 12, 2023 05:52:32 pm

लक्ष्मीगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी की पक्की दुकानों में काम करने वाले 28 थोक सब्जी कारोबारियों की लीज तीन वर्ष पूर्व फरवरी-मार्च 2020 में ही खत्म हो...

laxmi mandi
तीन साल पहले 28 भूखंडों की लीज हो चुकी पूरी, 10 बार मंडी सचिव ने जारी किया नोटिस
ग्वालियर. लक्ष्मीगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी की पक्की दुकानों में काम करने वाले 28 थोक सब्जी कारोबारियों की लीज तीन वर्ष पूर्व फरवरी-मार्च 2020 में ही खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके ये कारोबारी अभी भी पुराने सब्जी मंडी प्रांगण में ही कामकाज कर रहे हैं। थोक सब्जी कारोबारियों को नवीन मंडी प्रांगण में भेजे जाने के निर्देश के बावजूद भी ये कारोबारी पुराने मंडी प्रांगण में काम करने पहुंच जाते हैं। मजे की बात यह है कि कृषि उपज मंडी समिति लश्कर सचिव इन दुकानों को खाली कराने के लिए करीब 10 बार से अधिक नोटिस जारी कर चुके हैं लेकिन सिर्फ नोटिस जारी करने की इतिश्री करने के बाद उस पर कोई अमल नहीं किया जाता। मंडी सचिव ने एक बार फिर से इन सभी थोक सब्जी कारोबारियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर दुकानें खाली करने का नोटिस दिया है। ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही करके दुकानों को सील कर दिया जाएगा। ऐसे में कारोबारियों के हौसलें बुलंद हो चुके हैं और वे दुकानें खाली करने के बारे में कभी नहीं सोचते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.