नहरों में कम छोड़ा पानी, किसानों ने बीच में रोका, बन सकती है संघर्ष की स्थिति
ग्वालियरPublished: Jul 25, 2023 06:27:38 pm
जल संसाधन विभाग ने ओल्ड हरसी व हरसी हाई लेवल नहर में पानी छोड़ दिया है। लेकिन इन नहरों में ढाई मीटर तक ही पानी छोड़ा गया है, इस कारण आधे किसानों तक...


नहरों में कम छोड़ा पानी, किसानों ने बीच में रोका, बन सकती है संघर्ष की स्थिति
ग्वालियर. जल संसाधन विभाग ने ओल्ड हरसी व हरसी हाई लेवल नहर में पानी छोड़ दिया है। लेकिन इन नहरों में ढाई मीटर तक ही पानी छोड़ा गया है, इस कारण आधे किसानों तक ही पानी पहुंच सका है। नहर के बीच में किसानों ने पानी को रोकना शुरू कर दिया है, जिससे चलते नीचे के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसानों में संघर्ष की स्थिति बन सकती है। क्योंकि एक महीने से किसान पानी के इंतजार में थे, उन तक पानी नहीं पहुंच रहा है। 15 अगस्त से पहले किसानों को अपनी फसल रोपनी है। इस बार 60 फीसदी से अधिक जमीन पर धान की फसल होनी है। जून व जुलाई में हुई बारिश से बांधों में पर्याप्त पानी आ गया था, लेकिन जिला प्रशासन व जल संसाधन ने नहर खोलने की कार्रवाई नहीं की थी। किसान लंबे समय से पानी की मांग कर रहे थे। पत्रिका ने नहरों के मुद्दे को उठाया। इसके बाद कलेक्टर ने नहरों को खोलने के निर्देश दिए। गत दिवस सुबह 11:30 बजे दोनों नहरों में पानी खोल दिया गया, लेकिन पानी कम खोला गया। इस वजह से शुरूवात के किसानों तक ही पानी रह गया। जो लोग नीचे इंतजार कर रहे थे, उन्हें पानी नहीं मिला।