scriptलॉकडाउन में शराब दुकानें खोलकर हो रहा स्टॉक हो रहा चेक | liquor shop | Patrika News

लॉकडाउन में शराब दुकानें खोलकर हो रहा स्टॉक हो रहा चेक

locationग्वालियरPublished: Apr 07, 2020 06:45:16 pm

हजीरा क्षेत्र की शराब दुकानें खुली, लोग अंचभित

liquor shop

liquor shop in gwalior

ग्वालियर. लॉकडाउन में जहां शहर के हर बाजार में दुकानें बंद है वहीं सोमवार को हजीरा क्षेत्र की शराब दुकानें खुली देखकर लोग अंचभित हो गए। लेकिन ये दुकानें शराब बेचने के लिए नहीं बल्कि स्टॉक चेक करने की खुली थी। हालांकि कई लोग शराब लेने के लिए पहुंचे लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पड़ा।

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रवीन्द्र मानिकपुरी ने बताया, हर वर्ष 31 मार्च को शराब दुकानों के लाइसेंस समाप्त हो जात है और स्टॉक इससे पहले चेक कर लिया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के कारण प्रक्रिया का स्थगित कर दिया गया था। मप्र शासन वाणिज्यिक कर विभाग, मंत्रालय ने पत्र जारी कर कहा है, कि देशी और विदेशी दुकानों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन कर पंचनामा बनाए और विभाग को भेजे। इसलिए ग्वालियर, डबरा और भितरवार की दुकानों का स्टॉक आबकारी टीम कर रही है।
मानिकपुरी ने बताया, स्टॉक लिस्ट होने के बाद दुकानदार शराब को नहीं बेच पाएंगे। स्थितियां सामान्य होने के बाद नए लाइसेंस को दुकानें आवंटित कर दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो