scriptनन्हे चित्रकारों ने सपनों को कैनवास पर उकेरा | Little painters put dreams on canvas | Patrika News

नन्हे चित्रकारों ने सपनों को कैनवास पर उकेरा

locationग्वालियरPublished: Jan 28, 2020 12:14:15 am

Submitted by:

Harish kushwah

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण एवं अस्तित्व एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय बाल संगम 2020 कार्यक्रम में सोमवार को प्रतिभागियों ने स्कैचिंग, पैंटिंग, आर्ट क्रॉफ्ट, खाना खजाना प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

नन्हे चित्रकारों ने सपनों को कैनवास पर उकेरा

नन्हे चित्रकारों ने सपनों को कैनवास पर उकेरा

ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण एवं अस्तित्व एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय बाल संगम 2020 कार्यक्रम में सोमवार को प्रतिभागियों ने स्कैचिंग, पैंटिंग, आर्ट क्रॉफ्ट, खाना खजाना प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेला रंगमंच परिसर में नन्हें चित्रकारों की कलाकारी देखते ही बन रही थी। एक से बढ़कर एक चित्र बच्चों ने केनवास पर उकेरे थे। प्रतिभागियों को आयु वर्ग के हिसाब से तीन अलग-अलग श्रेणियों जूनियर, मिडिल और सीनियर में बांटा गया था। पेंटिंग एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता की निर्णायक के रूप में पेंटिंग एवं कला में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शोभा सक्सेना उपस्थित रहीं एवं खाना खजाना प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. शैलजा जैन, एचओडी फूड एंड न्यूट्रीशन डिपार्टमेंट, केआरजी कॉलेज ग्वालियर थीं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मप्र महिला आयोग सदस्य प्रमिला वाजपेयी ने कहा कि अस्तित्व संस्था पिछले कई वर्षों से प्रतिभाओं और कलाकारों को मंच प्रदान करती आ

रही है। जहां वे अपनी कला को प्रदर्शित कर प्रोत्साहित होते हैं। ऐसी ही प्रतियोगिताओं में से निकलकर अद्भुत प्रतिभा वाले बच्चे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं संस्था संरक्षक श्रीमती डॉ.रुचि ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के किडीज कॉर्नर स्कूल नया बाजार, रेडियंट स्कूल, ज्ञानमंदिर स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों से लगभग 150 स्टूडेंट्स ने भाग लेकर कल्पनाओं के रंग उकेरे। बच्चों ने प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यावरण संरक्षण, ग्वालियर, जयविलास पैलेस एवं सिंधिया परिवार आदि विषयों पर पेंटिंग की। खाना खजाना में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें फायरलैस कुकिंग किडीज कॉर्नर के बच्चों ने की। साथ ही महिलाओं ने मैथी के लडडू, चुकरकंद का हवला जैसी पौष्टिक रैसिपी बनाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से साधना गोयल, सावित्री राजपूत, निधी शर्मा, रचना कुशवाह, अलका बंसल, अनुराग, दीप्ति सांघी, कीर्ति, रैनू मेहता, अंजू पचौरी, आशा आदि उपस्थित रहे। आभार दीपशिखा खरे ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो