scriptLive वीडियो में देखें, एक व्यापारी खुदकुशी करने उतरा ताल में, बचाने पर बोला ऐसी बात कि सुनने वालों के मुंंह खुले रह गए | live video of attempting suicide trader rescued from lake | Patrika News

Live वीडियो में देखें, एक व्यापारी खुदकुशी करने उतरा ताल में, बचाने पर बोला ऐसी बात कि सुनने वालों के मुंंह खुले रह गए

locationग्वालियरPublished: Dec 09, 2017 07:50:37 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

सागरताल में एक युवक की बॉडी को निकालकर पुलिस लोगों के बयान ले रही थी। तभी सराफा कारोबारी रमेश चन्द्र सोनी(65)सुसाइड़ करने पानी में कूद पड़ा।

suicide live video, live video of attempting suicide, trader fall in lake to suicide, trader attempt suicide, trader rescused from attempting suicide, live video, amazing video, police saves life, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर। सागरताल में एक युवक की बॉडी को निकालकर पुलिस लोगों के बयान ले रही थी। तभी सराफा कारोबारी रमेश चन्द्र सोनी(65)सुसाइड़ करने पानी में कूद पड़ा। वह कमर तक पानी में डूब चुका था, तभी ऑटो चालक रहमान शाह ने देख लिया। वह चिल्लाया तो कारोबारी जहां था वहीं खड़ा हो गया। चालक भागकर उसके पास पहुंचा,५ मिनट समझाया फिर हाथ देकर उसे पानी से बाहर निकालकर जान बचाई।

 

सीएम शिवराज बोले, सहरिया परिवारों को सब्जी के लिए मिलेंगे पैसे तो पुलिस भर्ती के लिए सहरियाओं को देगा होगा बस फिजीकल

लेकिन पुलिस को देखकर कारोबारी बोला गहराई नाप रहा था। हालांकि बाद में उसने बताया पड़ोसी उसे और उसके परिवार को तंग करते है। कट्टा अड़ाकर सोना छीन लिया। पुलिस में कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तंग आकर सुसाइड़ करने आया था। लेकिन पुलिस को देखते ही बोला ताल की गहराई नापने आया था। तंग आकर सुसाइड़ करने आ गया। बहोड़ापुर पुलिस उसे थाने लेकर गई। फिर आलंबन सेल भेजा।

 

CM का भाषण सुनने गए किसान के साथ हुआ कुछ ऐसा कि वो बोला जब तक जिंदा हूं भाषण सुनने नहीं जाउंगा

 

सुसाइड़ करने पहुंचे बख्शी की गोठ(जनकगंज)निवासी रमेश की मोर गली में सोने-चांदी की श्री बालाजी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया पड़ोसी तुकाराम निगोते, भगवान पाल, नीतू, चेतन, संतोष शुक्ला उसे तंग करते है। कुछ दिन पहले पत्नी पुष्पा के साथ भी झगड़ा किया था। गुरुवार रात ९ बजे वह दुकान से घर लौट रहा था। तभी इन लोगों ने कट्टा अड़ाकर थैला छीना लिया। थेले में २२० ग्राम सोना और ५०० ग्राम चॉदी थी। घटना के वक्त वहां टीआई बहोड़ापुरा राघवेन्द्र सिंह तोमर मौजूद थे। उन्होंने पूछताछ की परेशान करने वालों के नाम बताए।

 

पूर्व पीएम वाजपेई की यादों से रूबरू होने पीएम मोदी जाएंगे अटल जी की नगरी

मैने देखा पानी की गहराई में जा रहा है
“भीड़ लगी थी इसलिए मैं सागरताल पर रुक गया। तभी मैने देखा एक व्यक्ति सागरताल में उतरकर गहराई में बढ़ रहा है। तुरंत ही मैं चिल्ला पड़ा। पुलिस भी वहां मौजूद थी। आवाज सुनकर उन्होंने भी उसे रोका। फिर मैं दोड़कर गया और हाथ पकड़कर उसे पानी से बाहर निकाला।”
रहमान शाह, ऑटो चालक

सुसाइड़ करने आया था
“रमेश कुछ लोगों से परेशान था। इसलिए सुसाइड़ करने आया था। उसे समझाकर आलंबन सेल भिजवाया। काउंसलिंग में उसे समझाया गया।”
राघवेन्द्र सिंह तोमर, टीआई बहोड़ापुर थाना

मारपीट की एफआईआर दर्ज की
“जिन लोगों पर यह आरोप लगा रहा है उनसे गुरुवार रात को रमेश का झगड़ा हुआ था। रमेश का कहना है रास्ता रोककर उसे पीटा। लेकिन वह थाने शिकायत करने नहीं आया। शनिवार को उन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।”
संजीव नयन शर्मा, टीआई जनकगंज थाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो