पहलेे भी बने प्लान, पर अमल नहीं हुआ
शहर के बाजारों को लेकर इससे पूर्व भी कई बार पुलिस प्रशासन और कारोबारियों के साथ बैठकें की गई हैं और उनमें कई तरह के प्लान भी बनाए गए लेकिन उन पर कुछ दिन अमल होने के बाद हालात वही के वही हो जाते हैं। इससे पहले दाल बाजार, लोहिया बाजार, नया बाजार आदि में बैठक करके कारोबारियों ने भी यातायात नियमों का पालन करने की सहमति दिखा चुके हैं लेकिन आज भी इन बाजारों के हालात वही के वही हैं। ऐसे में देखना है कि एक बार फिर से शुरू की गई बाजारों में सुधार की ये कवायद कितनी सफल हो पाती है।
शहर के बाजारों को लेकर इससे पूर्व भी कई बार पुलिस प्रशासन और कारोबारियों के साथ बैठकें की गई हैं और उनमें कई तरह के प्लान भी बनाए गए लेकिन उन पर कुछ दिन अमल होने के बाद हालात वही के वही हो जाते हैं। इससे पहले दाल बाजार, लोहिया बाजार, नया बाजार आदि में बैठक करके कारोबारियों ने भी यातायात नियमों का पालन करने की सहमति दिखा चुके हैं लेकिन आज भी इन बाजारों के हालात वही के वही हैं। ऐसे में देखना है कि एक बार फिर से शुरू की गई बाजारों में सुधार की ये कवायद कितनी सफल हो पाती है।