scriptप्रदेश की इस सीट पर लोकसभा चुनाव में अब तक खर्च हुए करोड़ों रुपए,पढ़ें पूरी खबर | Lok Sabha Elections 2019 Madhya Pradesh gwalior seat | Patrika News
ग्वालियर

प्रदेश की इस सीट पर लोकसभा चुनाव में अब तक खर्च हुए करोड़ों रुपए,पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश की इस सीट पर मतदान और मतगणना में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी पर खर्च हुए करोड़ों रुपए
 

ग्वालियरMay 20, 2019 / 12:33 pm

monu sahu

lok sabha election 2019

प्रदेश की इस सीट पर लोकसभा चुनाव में अब तक खर्च हुए करोड़ों रुपए,पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में 12 मई को हुए मतदान और 23 मई को होने वाली मतगणना में ड्यूटी करने वाले सरकारी अमले पर 2 करोड़ 12 लाख 26 हजार 800 रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसमें मतदान में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को 98 लाख 26 हजार 800 रुपए का भुगतान किया जाएगा,जबकि निर्वाचन के अन्य कामों में लगे लगभग 1500 अधिकारी-कर्मचारियों को 84 लाख रुपए का भुगतान होगा। मतगणना के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं पर लगभग 30 लाख रुपए का खर्च हो रहे हैं।
अधिग्रहित वाहनों के भुगतान की स्थिति स्पष्ट नहीं
अधिग्रहित किए गए वाहनों की संशोधित दर अभी तक वाहन संचालकों को नहीं बताई गई है, जिससे चुनाव में अधिग्रहित किए गए 850 वाहनों को किए गए भुगतान की स्थिति साफ नहीं हुई है।
मतदान दल को 5700 रुप
जिले में 1724 केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें से 1722 पर मतदान हुआ है। दो केन्द्रों पर मतदाता न होने से निरंक रखा गया था। 1722 केन्द्रों पर भेजे गए प्रत्येक मतदान दल में शामिल 5 अधिकारी-कर्मचारियों के दल को लगभग 5700 रुपए मानदेय दिया जाएगा। इस हिसाब से सभी मतदानकर्मियों को 98,26,800 रुपए का भुगतान होगा।
इनके खाते में इतना मानदेय


और यह भी


मतगणना में कर्मचारियों पर रहेगा दबाव

यह किए जा रहे इंतजाम

निर्वाचन कार्य में लगीं अन्य टीमों मानदेय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो