48 घंटे में मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा कम दबाव का क्षेत्र, मानसून ट्रफ भी ग्वालियर आएगी, बादल दो दिन करेंगे भारी बारिश
ग्वालियरPublished: Aug 19, 2023 11:20:07 am
खंड बारिश होने से कही तेज तो कहीं हल्के ही बरसे बादल, मानसून ट्रफ के वापस आने पर 22 भारी बारिश की संभावना


48 घंटे में मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा कम दबाव का क्षेत्र, मानसून ट्रफ भी ग्वालियर आएगी, बादल दो दिन करेंगे भारी बारिश
ग्वालियर। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से हवा में नमी आना शुरू हो गई है। 12 दिन बाद शहर में गरज-चमक के साथ बारिश हुई है। खंड बारिश होने की वजह से बादल कहीं तेज तो कहीं हल्के ही बरसे, लेकिन इस बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। 22 अगस्त को भारी बारिश भी हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है। उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। हवा का रुख दक्षिण पूर्व हो गया है। इस वजह से हवा में नमी आना शुरू हो गई है। शुक्रवार को दिन में उमस भरी गर्मी रही। देर शाम मौसम में बदला आ गया। शहर के चारों काली घटाएं छा गई। गरज-चमक के साथ कहीं तेज व कहीं हल्की बारिश हुई। छह अगस्त के बाद बारिश की वापसी हुई है। इस बारिश से लोगों ने हल्की राहत का अहसास हुआ। अधिकतम तापमान भी 34.6 डिसे पर आ गया।
एक दिन भारी बारिश के भी आसार
- मानसून ट्रफ लाइन अभी हिमालय के ऊपर है। 21 अगस्त को यह सामान्य स्थिति में आ सकती है। सामान्य स्थिति में आने पर ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर से होते हुए गुजर सकती है। इस कारण हवा में नमी बढ़ेगी। 22 अगस्त को ग्वालियर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
- दो से तीन दिन के भीतर कम जबाव का क्षेत्र भी उत्तर प्रदेश के करीब आ जाएगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय घेरा बना है। जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।
- इन सक्रिय होने से बारिश की संभावना बनी है। चार से पांच दिन बादल छाएंगे और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
-बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ग्वालियर शहर में बादल कम बरसेंगे। डबरा-घाटीगांव में मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि भितरवार व चीनौर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभाना है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। दतिया व भिंड में अच्छी बारिश की संभावना है।
अधिकतम तापमान-34.6 डिसे
न्यूनतम तापमान-27.4 डिसे
इनका कहना है
- उत्तर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है, छत्तीसगढ़ के रास्ते आगे बढ़ रहा है। यह मध्य प्रदेश में आएगा, उसके बाद बारिश में तेजी आएगी। दतिया व भिंड में भारी बारिश हो चुकी है। 20 अगस्त की शाम से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
डा वेदप्रकाश सिंह, प्रभारी निदेशक मौसम विभाग भोपाल