ससुर और बहू में कराया समझौता, पैर छूकर माफी मांगी
ग्वालियरPublished: Oct 08, 2023 07:28:02 pm
पुलिस की सार्थक पहल से दोनों पक्ष संतुष्ट


ससुर और बहू में कराया समझौता, पैर छूकर माफी मांगी
ग्वालियर. ससुर को धोखेबाज बताकर उनके खिलाफ हस्तिनापुर थाने मे अपने जेठ के साथ रिपोर्ट करने आई बहू की पुलिस ने तसल्ली से बात सुनी फिर ससुर से आमाना-सामना कराकर उनकी गलतफहमी को दूर किया। पुलिस की सार्थक पहले से बहू को अपनी गलती समझ मे आ गई और उसने ससुर के पैर छूकर माफी मांगी और उन्हें रोटी देने का वायदा कर समझौता किया। पुलिस ने जब बहू की शिकायत की जांच की तो वह झूठी निकली।
थाना हस्तिनापुर में फरियादिया सीता बघेल अपने जेठ पंजाब के साथ मिलकर शिकायत करने आई कि उसके पति की मृत्यु के बाद ससुर हरिराम बघेल और सास ने उनके साथ धोखाधड़ी कर पति के हिस्से की ज़मीन बेच दी है और गली गलौज कर उसे घर से भगा दिया है। उक्त मामला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के संज्ञान में लाया गया जिस पर एएसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा को उक्त शिकायत की जॉच कर उचित कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल और थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत ने फरियादिया द्वारा की गई शिकायत की जॉच के दौरान गाँव में पूछताछ की तो शिकायत झूठी निकली। एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल ने बहू व जेठ तथा दूसरे पक्ष की ओर से ससुर, देवर को आमने-सामने बैठाकर पंचायत करी तो दोनों पक्षों के मध्य शक संदेह दूर हुआ। ज़मीन बैचने के पैसे ससुर द्वारा दिखाए गये और पूरा हिसाब दिया गया तथा बहू द्वारा सास ससुर को रोटी खिलाने कि बात को लेकर समझौता हुआ। उसके बाद बहू और बेटे पंजाब ने ससुर से पैर छूकर माफ़ी माँगी और नाती को समक्ष खड़ा कर हमेशा एक दूसरे का सम्मान करने की क़सम खाई। पुलिस की सार्थक पहल व ज़मीनी कार्यवाही से दोनों पक्ष संतुष्ट नजऱ आये और उपस्थित ग्रामीणों ने भी पुलिस की पहल को सराहा गया।