scriptवार्ड-38 टीम 6 विकेट से जीती | Madhavrao Scindia Smriti Ward Level Cricket Tournament | Patrika News

वार्ड-38 टीम 6 विकेट से जीती

locationग्वालियरPublished: Feb 14, 2020 10:03:31 pm

5 विकेट से जीती वार्ड-28

cricket

5 विकेट से जीती वार्ड-28

ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय मैदान पर खेले जा रहे माधवराव सिंधिया स्मृति वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में वार्ड-38 ने आसान मुकाबले में वार्ड-50 को 6 विकेट से हरा दिया।
वार्ड-38 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड-50 ने सीमित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना सकी। नरेन्द्र ने 28 और विशाल ने 15 रन की उल्लेखनीय पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर रन नहीं जुटा सका। जवाब में खेलने उतरी वार्ड-34 ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। महेन्द्र ने 18 और हरिओम ने 15 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। मैन ऑफ द मैच हरिओम को दिया गया।

5 विकेट से जीती वार्ड-28
वार्ड-59 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 90 रन का स्कोर खड़ा किया। श्याम ने 32 और संजय ने 25 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। विकासा ने 3 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी वार्ड-28 ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जयसिंह ने 29 और विकास ने 14 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। हेमंत ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विकास को दिया गया।

52 रन से जीता वार्ड-62
वार्ड-62 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन का स्कोर खड़ा किया। दीपे और दिनेश ने 28-28 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी वार्ड-53 की पूरी टीम 84 रन बनाकर सिमट गई। राजखान ने 28 और प्रदीप ने 17 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। 52 रन की जीत के साथ वार्ड-62 ने अगले दौर में प्रवेश किया। मैन आफ द मैच दीपू को दिया गया।

31 रन से हारी वार्ड-63
वार्ड-63 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वार्ड-02 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 10 ओवर में 111 रन का स्कोर खड़ा किया। शाहरूख ने 33 और विपलप ने 15 रन की उल्लेखनीय खेली। जितेन्द्र ने 3 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी वार्ड-63 की पूरी टीम 80 रन बनाकर सिमट गई। गुरदीप 24 और अरविंद 18 के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। हलीम ने 4 और शाहरुख ने 3 विकेट लिए। दोहरे प्रदर्शन के लिए शाहरुख को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो