scriptMP में नकली पुलिस की आमद,व्यापारियों से ठगे जा रहे हैं हजारों,ऐसे करें पहचान | Madhya Pradesh Police latest news in hindi | Patrika News

MP में नकली पुलिस की आमद,व्यापारियों से ठगे जा रहे हैं हजारों,ऐसे करें पहचान

locationग्वालियरPublished: Oct 21, 2018 08:23:02 pm

Submitted by:

monu sahu

MP में नकली पुलिस की आमद,व्यापारियों से ठगे जा रहे हैं हजारों,ऐसे करें पहचान

police

MP में नकली पुलिस की आमद,व्यापारियों से ठगे जा रहे हैं हजारों,ऐसे करें पहचान

ग्वालियर। होशियार…, नकली पुलिस बनकर लोगों से ठगी करने वाला ठग गिरोह शहर में अपनी आमद दर्ज करा चुका है। गिरोह शनिवार को दिनदहाड़े चावड़ी बाजार में भांडरे के किराना व्यापारी के 50 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। ठगों ने व्यापारी को नकली पुलिस बनकर रोका फिर चुनाव के चलते चेकिंग की बात कहकर उनके बैग की तलाशी ली। चंद सैकंड के लिए व्यापारी का ध्यान भटकाकर बैग में रखी पॉलीथिन से 50 हजार रुपए निकाल लिए।
यह भी पढ़ें

मां से मासूम ने कहा था दीपावली पर खूब चलाएगी पटाखे पर पहले ही छोड़ गई दुनिया

चेकिंग के बाद व्यापारी को रवाना कर दिया लेकिन 15 कदम दूर जाते ही व्यापारी को शक हुआ। उसने बैग खोलकर देखा तो रुपए गायब थे। पीछे मुडक़र देखा तो ठग भाग चुके थे। व्यापारी ने जनकगंज थाने में पुलिस को घटना बताई। फिर पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के फुटेज देखे तो चारों ठग बाइक पर भागते हुए दिखाई दे गए। जिसमें एक का चेहरा नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें

पहले दोस्तों के साथ छलकाए जाम,फिर बॉडी से की घिनौनी हरकत

व्यापारी की जुबानी ठगी की कहानी
मैं (संतोष गुप्ता) सामान खरीदने और उधारी चुकाने ग्वालियर आया था। सुबह करीब १० बजे चावड़ी बाजार पहुंचा। अभी गली में घुस रहा था कि पीछे से किसी ने आवाज लगाई। मुझसे बोला, भैया सुनाई नहीं देता कबसे आवाज लगा रहा हूं। चुनाव के चलते पुलिस चेकिंग कर रही है, आपको शर्मा जी बुला रहे हैं। जिस व्यक्ति को शर्मा जी बता रहे थे मैं उसके पास पहुंचा। वहां पहले से दो लोग और खड़े थे जिनका बैग चेक हो रहा था।
यह भी पढ़ें

चुपचाप रात में छत पर फेंक आए एक लौंग,बदल जाएगी आपकी किस्मत,खुद ही देखें चमत्कार

मुझे देखते ही बोले अपना बैग चेक कराइये। मैंने समझा पुलिसवाले हैं इसलिए उन्हें बैग दे दिया। उसने बैग खोलकर काली पॉलीथिन निकाल ली। उसमें रुपए थे। फिर थैली को सूंघकर बोला इसमें नशीला पदार्थ तो नहीं है। मैंने कहा साहब मैं व्यापारी आदमी हूं, गलत काम नहीं करता। तभी उसने जिन दो लोगों को रोककर चेकिंग का नाटक कर रहा था। उनसे हाथ का इशारा करके कहा कि आगे भी चेकिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें

घर से भागी भागी लड़कियों को स्टेशन पर पकड़ा फिर सामने आई यह सच्चाई



उन्हें चेकिंग मत कराना कह देना शर्मा जी ने चेककर लिया है। उसके इशारे को देखकर मैं भी उसी तरफ देखने लगा। इससे पहले मेरी बैग पर नजर जाती। उसने पॉलीथीन रखकर बैग की चेन लगा दी। मुझसे बोला- चेकिंग हो गई है आप जा सकते हैं। चंद कदम जाकर मुझे शक हुआ। बैग खोला तो उसमें रखे 50 हजार रुपए गायब थे। मैं समझ गया मेरा ध्यान भटकाकर पैसे निकाल लिए हैं।
यह बरतें सावधानी
-किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर व किसी के बुलाने पर न जाएं
-अगर कोई खुद को पुलिसवाला बता रहा है तो घबराएं नहीं, पहले पता कर लें कि वह पुलिसवाला है या नहीं
-संदेह होने पर आस-पास खड़ी पुलिस दिखाई दे तो उसे बताएं या फिर पुलिस को फोन करके खबर दें
बिना नंबर की गाड़ी व हेलमेट में ठग
कंट्रोल रूम में व्यापारी को सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो ठग बिना नंबर की काले रंग की बाइक पर भागते हुए दिखे। दो बाइक पर चार लोग थे। बाइक चला रहे दोनों व्यक्ति हेलमेट लगाए थे। बाइक पर पीछे बैठा ठग चेहरे पर रुमाल बांधे था। जबकि दूसरी बाइक पर पीछे बैठा ठग का चेहरा साफ दिख रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो